GadgetsHaryanaLatestNationalNCRPoliticsTOP STORIES

हरियाणा बीजेपी की मैनिफेस्टो कमेटी गठित , देखिये कौन कौन शामिल

Spread the love

फरीदाबाद, 19 अगस्त ( धमीजा ) : हरियाणा में भाजपा ने चुनावी बिगुल बजने के उपरान्त पार्टी के सभी नेताओं को जोड़ना शुरुनकर दिया है। इसके लिए मैनिफेस्टो कमेटी गठित कर प्रदेश के सभी क्षेत्रों व नेताओं को जोड़ने का प्रयास किया है। इस कमेटी का प्रमुख पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनकड़ को बनाया गया है ,जबकि कांग्रेस से भाजपा में आई विधायिका किरण चौधरी सहित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई और पूर्व मंत्री विपुल गोयल भी सम्मलित किया गया है। लेकिन इस कमेटी में पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला का नाम नदारद है। 

 
इस 15 सदस्यीय समिति में सिरसा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल , झज्जर से ओम प्रकाश धनखड़ , भिवानी से किरण चौधरी , पानीपत से कृष्णलाल पंवार ,कैथल से अधिवक्ता वेदप्रकाश , फरीदाबाद से पूर्व मंत्री विपुल गोयल , गुरुग्राम से सत्यप्रकाश जरावता , नारनौल से मंत्री अभय सिंह यादव ,अम्बाला से संजय शर्मा ,और रोहतक से रोज़ी मालिक को शामिल किया गया है। इनके अलावा बीजेपी ने हिसार लोकसभा सीट हारने के बाद वहाँ के तीन नेताओं को इस कमेटी में शामिल किया है जिनमे रणवीर गंगवा , पूर्व मंत्री कैप्टेन अभिमन्यु तथा भव्य बिश्नोई के नाम हैं।  
किरण चौधरी होंगी राज्यसभा उम्मीदवार : अगले महीने 3 सितम्बर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की और से किरण चौधरी नामांकन दाखिल कर सकती हैं।  हालांकि बेजेपी ने अभी तक उनके नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन सूत्रों के अनुसार उनके नाम पर सहमति बन चुकी है। लोकसभा चुनावों में किरण चौधरी कांग्रेस से अपनी बेटी श्रुति चौधरी के लिए टिकट मांग रही थी लेकिन टिकट ना मिलने पर उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी और 19 जून को बीजेपी में शामिल होना का निर्णय लिया था। 
 
चुनाव समिति में शामिल नेता : गठित चुनाव समिति में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली , सीएम नायब सिंह सैनी , केंद्रीय राज्य मंत्री कृषणपाल गुर्जर , पूर्व सांसद सुधा यादव , पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा , ओम प्रकाश धनखड़ , विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता , मंत्री जेपी दलाल , सांसद धर्मबीर सिंह , पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई , राजयसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा , पूर्व सांसद अरविन्द शर्मा , पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल , प्रदेश के संगठन महामंत्री फड़ींद्रनाथ , पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी , महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी व सत्य प्रकाश जरावता का नाम सूचि में शामिल किया गया। बाद में पूर्व मंत्री अनिल विज का नाम भी इस सूची में जोड़ दिया गया था।  
 
चुनाव प्रबंध समिति : प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति का अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली , संयोजक कुलदीप बिश्नोई व क्रिशनलाल पंवार तथा अधिवक्ता वेदपाल को सह संयोजक बनाया गया है। इनके अलावा इस समिति में ओमप्रकाश धनखड़ , सुनीता दुग्गल , विपुल गोयल , कृष्णंमूर्ति हुडडा , जवाहर यादव , अजय बंसल , संदीप जोशी , जीएल शर्मा , सुनीता दांगी , रेनू डाबला , कैप्टेन भूपेंद्र , उषा प्रियदर्शी , अरविन्द यादव, मानस देखा , वीरेंद्र गर्ग, मेयर मदन चौहान , मदन गोयल, उमेश शर्मा, नागेंद्र शर्मा, प्रवीण जैन , राजीव जेटली, अरुण यादव, आदित्य चावला , सुनील राव , मनोज शर्मा, सचिन नांदल, डॉ बलवान व कर्नल राजेंद्र सुहाग के नाम शामिल हैं।