नई दिल्ली , 24 दिउनमे बर ( धमीजा ) :कांग्रेसहाईकमान ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व उनके समर्थकों को भारी झटका दिया है। पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने पिछले दिनों जारी की गई जिला प्रभारियों की लिस्ट पर रोक लगा दी है। उक्त सूची उदयभान ने जारी की थी।
पार्टी ने जो जिला प्रभारी पहले से नियुक्त किये थे उनमे से कुछ विधानसभा चुनावों में बागी हो गए थे तथा कुछ ऐसे थे जिन्हे पार्टी ने टिकट नहीं दी तो वह चुनाव मैदान में निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में कूद गए थे और अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार में लगे थे। हालांकि कांग्रेस पहले ही उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर चुकी है। इसी कारण उदय भान ने उनकी जगह नए जिला प्रभारी नियुक्त कर उनकी सूची जारी की थी , जिसे प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने रोक दिया है। उदयभान द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में सांसद कुमारी सैलजा तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ बीरेंद्र सिंह के समर्थकों को स्थान नहीं दिया गया। माना जा रहा है कि इसी विवाद के कारण श्री बाबरिया ने उक्त कार्रवाई की। उन्होंने मीडिया को जारी प्रेस नॉट में कहा है कि 18 दिसंबर 24 को जारी की गई जिला प्रभारियों की नियुक्ति अगले आदेश तक लंबित रहेंगी।
कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने उदयभान को ज़ोर का झटका दिया धीरे से
Please follow and like us: