अमृतसर ,15 जुलाई ( नवीन धमीजा ) : पंजाब में गोल्डन टेंपल को लगातार दूसरे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले कल सोमवार को भी मेल पर ही गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये धमकी ई-मेल पर मिली है। आरोपी ने दावा किया है कि पाइपों में RDX भर दिया गया है, जिससे गोल्डन टेंपल के अंदर धमाके किए जाएंगे। हालांकि, सुरक्षा कारणों से न तो मेल और ना ही उसमें लिखे गए शब्दों को सार्वजनिक किया गया है। जांच के लिए डॉग और बम स्क्वायड पहुंचा।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और अमृतसर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। BSF और पुलिस कमांडो तैनात किए गए हैं। हर आने-जाने वाले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

SGPC सचिव प्रताप सिंह ने कहा ,शारती तत्वों की साजिश
- SGPC सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों की तरफ से धमकी दी गई है कि गोल्डन टेंपल को बम से उड़ा दिया जाएगा। ये जो धमकी दे रहे हैं, वे सिर्फ गोल्डन टेंपल की बात नहीं करते, वे अन्य धर्मों के धार्मिक स्थानों को उड़ाने की बात भी कर रहे हैं। उनका कोई धर्म नहीं होता। ये लोगों में डर की भावना पैदा करने के लिए ऐसा करते हैं।
- सचिव ने कहा कि संगत पहले की तरह ही माथा टेकने आ रही है। गुरुघर में कीर्तन सुन रहे हैं। संगत से विनती है कि ये गुरुओं का दर है और यहां ऐसा सोचना भी पाप है। जिसने भी ये धमकी दी है, ये सरकारों का काम है कि वे उसे ट्रेस करे और सख्त से सख्त सजा दे। ये पुलिस प्रशासन और केंद्र का भी काम है कि इन्हें पकड़ा जाना चाहिए।
- प्रताप सिंह ने कहा कि इस स्थान पर शांति और एकता का संदेश मिलता है। यहां हर धर्म के लोग आकर नतमस्तक होते हैं। ये धर्म से तोड़ने की और एकता को खंडित करने की साजिश है।
मई 2023 में हुए थे तीन धमाके
6 मई 2023: रात करीब 11:15 बजे अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट (जो गोल्डन टेंपल से कुछ मीटर की दूरी पर है) में पहला धमाका हुआ। यह एक कम तीव्रता वाला IED विस्फोट था। किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी, लेकिन लोगों में डर फैल गया। कुछ खिड़कियों के शीशे टूट गए।
8 मई 2023: सुबह 6:30 बजे के आसपास उसी इलाके में फिर से एक धमाका हुआ। यह भी कम तीव्रता का था, लेकिन इसमें एक व्यक्ति घायल हुआ। पास की दुकानों को मामूली नुकसान पहुंचा। इलाके को घेरकर जांच शुरू की गई।
10 मई 2023: रात 12:15 बजे तीसरा धमाका हुआ, जिसमें एक संदिग्ध बैग मिला। विस्फोट हल्का था, लेकिन लोगों में भय और भ्रम का माहौल बन गया। पुलिस और बम स्क्वॉड ने तुरंत कार्रवाई की।