सेक्टर 16 स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा महामंत्री सुरेंद्र पुनिया की उपस्थिति में ‘मन की बात’ का विशेष आयोजन

फरीदाबाद, 29 दिसंबर ( धमीजा ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 117वें ‘मन की बात’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रविवार को सेक्टर 16 स्थित सागर सिनेमा, भाजपा कार्यालय में हुआ। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया, जिला अध्यक्ष श्री राज वोहरा, प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र नेहरा, पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,  युवा भाजपा नेता अमन गोयल सहित स्थानीय भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस आयोजन में भाजपा के अनेक कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और पार्टी समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रधानमंत्री के विचारों ने सभी को देश के विकास और जनसेवा के प्रति नई ऊर्जा और दिशा प्रदान की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था, बल्कि देशहित में सामूहिक प्रयासों को प्रेरित करना भी था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में संविधान की 75वीं वर्षगांठ, प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ, और भारतीय संस्कृति के वैश्विक प्रभाव पर चर्चा की। उन्होंने ‘महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश’ का आह्वान करते हुए एकता और सौहार्द का संदेश दिया।

प्रधानमंत्री ने मलेरिया और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों पर भारत की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया। उन्होंने मलेरिया के मामलों में 80% की कमी और ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत कैंसर मरीजों के लिए बढ़ती चिकित्सा सुविधाओं का उल्लेख करते हुए इन उपलब्धियों का श्रेय जनसहभागिता को दिया।

प्रधानमंत्री ने2025 के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा:
“आने वाले साल में ‘मन की बात’ के माध्यम से हम और भी प्रेरणादायक प्रयासों को साझा करेंगे। मुझे विश्वास है कि देशवासियों की सकारात्मक सोच और नवाचार की भावना से भारत नई ऊँचाइयों को छुएगा। आप अपने आस-पास के अनोखे प्रयासों को ‘मन की बात’ के साथ साझा करते रहिए। अगले साल की हर ‘मन की बात’ में हमारे पास एक-दूसरे से साझा करने के लिए बहुत कुछ होगा।”

कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों पर चर्चा की, जिससे उनके संदेशों को और अधिक गहराई से समझने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री द्वारा उभरते भारत, खेल, और सांस्कृतिक विरासत के महत्व को रेखांकित करना सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।

प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पुनिया ने कहा:
“प्रधानमंत्री का हर शब्द हमें देश और समाज के लिए समर्पित होने की प्रेरणा देता है। इस तरह के आयोजन हमें एकजुट करते हैं और हमें राष्ट्रीय हित में काम करने का संकल्प देते हैं।”

जिला अध्यक्ष राज वोहरा ने ‘मन की बात’ को सामाजिक और राष्ट्रीय एकता का आदर्श माध्यम बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री के संदेशों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया।

युवा नेता अमन गोयल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:
“प्रधानमंत्री जी ने आज हमें दिखाया कि कैसे प्रत्येक भारतीय, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो, देश के विकास में योगदान दे सकता है। युवाओं को प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करना चाहिए।”

कार्यक्रम के दौरान यह भी चर्चा हुई कि आने वाले दिनों में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नेतृत्व कैसे प्रधानमंत्री के इन विचारों को जमीनी स्तर पर लागू कर सकते हैं। सामाजिक कार्यों और जनसेवा के लिए योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश। गंगा की अविरल धारा, न बँटे समाज हमारा’ के संदेश के लिए सागर सिनेमा कार्यालय में आयोजित यह प्रसारण न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना, बल्कि प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के उद्देश्यों को जनमानस तक पहुँचाने में सफल रहा। इस प्रकार के आयोजन भाजपा की जनसंपर्क रणनीतियों को और मजबूत बना रहे हैं।

Please follow and like us:
error0
fb-share-icon20
Tweet 20
fb-share-icon20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)