चंडीगढ़, 3 फरवरी ( धमीजा ) : हरियाणा के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज सीएम नायब के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें राजनैतिक कटघरे में खड़ा कर दिया है और उनकी फोटो पर गद्दार का टैग लगा दिया है। अनिल विज ने सोमवार को अपने ‘ X ‘ अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर सीएम सैनी से आशीष तायल की प्रतिद्वंदी चित्रा सरवारा से रिश्ते पर सवाल पूछा. उन्होंने लिखा कि, “ये रिश्ता क्या कहलाता है?”
X पर वीडियो शेयर कर किया सीएम पर प्रहार: दरअसल, इन दिनों अनिल विज के निशाने पर CM नायब सैनी हैं. विज ने सोमवार को X पर एक वीडियो पोस्ट किया. विज ने वीडियो शेयर पर सीएम नायब सैनी पर निशाना साधा. उन्होंने सीएम नायब सैनी के दोस्त आशीष तायल के प्रतिद्वंदी चित्रा सरवारा के साथ भी नजदीकियों को दिखाया. विज ने फोटो शेयर कर लिखा- “आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं. आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं, वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, ये रिश्ता क्या कहलाता है..? तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए हैं तो फिर प्रश्न उठता है भाजपा उम्मीदवार की मुखालफत किसने करवाई?” इस वीडियो में श्री विज ने नायाब सैनी सहित कई नेताओं की फोटो पर गद्दार का टैग भी लगाया है।
भाजपा अध्यक्ष बड़ौली से भी कह चुके इस्तीफ़ा देना चाहिये
इतना ही नहीं, इससे पहले उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली पर वार करते हुए बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जिस पर रेप का केस धारा 376A दर्ज हो उसे अध्यक्ष नहीं रहना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था, ‘वे कह रहे मै निर्दोष हूं जब तक पुलिस उन्हें निर्दोष घोषित नहीं कर देती तब तक उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. मैने ( विज ) पहले भी कहा था. अब भी यही कह रहा हूं पार्टी की पवित्रता के लिए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. जिस पर 376A लगी हुई वह महिलाओं की मीटिंग कैसे ले सकता है. हम महिलाओं को तो नहीं कह सकते है’.
अपनी सरकार पर लगाया था ये आरोप
इसके अलावा, उन्होंने अपनी सरकार में सुनवाई नहीं होने पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ‘मै अपनी आत्मा से बोलता हूं अंतर्रात्मा जो कहती वह बोलता हूं. मैं इसके लिए चुप नहीं हूं. चुप रहना भी अपराध होता है. मुख्यमंत्री तो हवा में हैं , उड़नखटोले पर ही रहते हैं , उन्हें नीचे आकर विधायकों और मंत्रियों की सुननी चाहिए.’
दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का जताया दावा
हाल ही में अनिल विज ने दिल्ली में भाजपा सरकार बनने का भी दावा किया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में सौ प्रतिशत भाजपा की सरकार बनेगी. जिस प्रकार से आप पार्टी नेताओं के चेहरे मुरझाए हुए है उससे लगता वे हार रहे हैं. आप पार्टी षड्यंत्रकारियों की पार्टी है आप के कितने ही मंत्री भ्रष्टाचार मामले में जेल में हैं. वे बरी नहीं हुए है. https://x.com/i/status/1886256724472115524