फरीदाबाद, 19 जनवरी ( धमीजा ) : हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में वार्ड नम्बर-40 यानि फरीदाबाद से पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा समर्थित सरदार रविंद्र राणा विजयी हो गए हैं। एसजीपीसी हरियाणा के लिए फरीदाबाद में आज मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। वोटों की गिनती के उपरान्त चुनाव की रिटर्निंग अधिकारी गौरी मिड्ढा ने श्री राणा को विजयी का प्रमाण पत्र सौंपा। प्रत्याशी रविन्द्र सिंह राणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी सरदार सुखदेव सिंह को 88 मतों से पराजित किया।सिखों के मिस चुनाव में शहर के कई बड़े राजनेता रूचि ले रहे थे। लगभग सभी विधायक , मंत्री , पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री भी इन चुनावों में परदे के पीछे रोल अदा कर रहे थे। कोई किसी उम्मीदवार को सपोर्ट कर रहा था तो कोई किसी को। भले ही ज़्यादातर राजनेता खुल कर सामने आने से बच रहे थे लेकिन अंदर खाते लगभग सभी राजनेता किसी ना किसी उम्मीदवार के पीछे थे और प्रतिद्वंदी नेता के उम्मीदवार को हारने के प्रयास में लगे थे , लेकिन इस महत्वपूर्ण चुनाव में पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा अपने समर्थित उम्मीदवार को जितवाने में कामयाब रही। चुनाव जीतते ही श्रीमती त्रिखा एवं एडवोकेट अश्वनी त्रिखा अपने समर्थकों सहित रविंद्र राणा के साथ एनआईटी पांच स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने व शुक्राना करने पहुंचे। जहां सिख समुदाय के सैंकड़ों लोगों ने श्री राणा को बधाई दी। इस चुनाव में सरदार रविन्द्र राणा को 1885, सुखदेव सिंह 1797, रन्जोत सिंह सन्नी 1312, मोहन सिंह 1019, सुरजीत सिंह बांगा को 125 तथा केहर सिंह को 26 मत प्राप्त हुए
चुनाव की रिटर्निंग अधिकारी गौरी मिड्ढा द्वारा जारी किये गए चुनाव परिणाम के अनुसार चुनाव में कुल पोल हुए 6192 वोट , जिसमें से नोटा को 28 मत डाले गए ।प्रशासन के अनुसार चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए। वार्ड नम्बर 40 में फरीदाबाद में नौ मतदान केन्द्र, पलवल व नूंह में एक-एक मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इस चुनाव में कुल छह उम्मीदवार मैदान में थे तथा चुनाव ईवीएम मशीन से सम्पन्न करवाए गए।
अपनी जीत के बाद सरदार रविन्द्र सिंह राणा ने समस्त सिख संगत का धन्यवाद किया और कहा कि जो जीत का सेहरा मतदाताओं ने उनके सिर पर बांधा है वह उसको उनके द्वारा बताए गए कार्यों को पूरा करके निभाएंगें। उन्होंने कहा कि सिख समाज में भाईचारे को बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
