नई दिल्ली, 2 मई ( धमीजा ) : मानव रचना खेल विज्ञान संस्थान और ओ.पी. भल्ला फाउंडेशन के सहयोग से ऑर्गन इंडिया 17-25 अगस्त, 2025 को जर्मनी के ड्रेसडेन में होने वाले आगामी विश्व ट्रांसप्लांट गेम्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अंग प्र्त्यरोपित एथलीटों के लिए 29 अप्रैल से 4 मई, ’25 तक एक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहा है।
मानव रचना विश्वविद्यालय में आयोजित शिविर में देश भर के 26 उत्कृष्ट ट्रांसप्लांट एथलीट एक साथ आ रहे हैं, जिन्होंने सफल अंग प्रत्यारोपण के माध्यम से जानलेवा बीमारियों पर विजय प्राप्त की है और अब वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने की तैयारी कर रहे हैं। पहली बार भारत 17-25 अगस्त, 2025 तक होने वाले इन खेलों में अनुभवी पेटांक टीम के अलावा राष्ट्रीय फुटबॉल और वॉलीबॉल टीमों को भेजेगा।
इन उत्कृष्ट एथलीटों में चंडीगढ़ की निर्मलजीत कौर शामिल हैं, जो वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं और उन दुर्लभ महिलाओं में से एक हैं, जिनके पति ने उनकी जान बचाने के लिए अंग दान किया था; यह दंपति अब वैश्विक मंच पर एक साथ प्रतिस्पर्धा करता है। पीजीआई ट्रांसप्लांट गेम्स की उभरती प्रतिभा, राजस्थान के झुंझुनू के अंकित कुमार कई वर्गों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। एक अन्य खिलाड़ी, प्रीति उन्हाले हैं, जो एम्स दिल्ली से हृदय प्रत्यारोपण करा चुकी हैं, जो इस वर्ष प्रत्यारोपण के 24 साल पूरे कर रही हैं। 2023 कोच्चि ट्रांसप्लांट गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी, प्रीति उनहले पहली बार विश्व खेलों में पेटैंक में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
इसी तरह अन्य खिलाड़ियों की भी अपनी-अपनी संघर्ष गाथाएँ हैं।
एमआरईआई के महानिदेशक एनसी वाधवा ने कहा, ” डॉ. ओपी भल्ला फाउंडेशन में यह प्रशिक्षण शिविर हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। पिछले 3 वर्षों में प्रत्यारोपण एथलीटों के लिए यह हमारा चौथा शिविर है और हम इन 26 एथलीटों, चाहे वे अंग प्राप्तकर्ता हों या दाता – का समर्थन करने के लिए उत्साहित हैं।”
ऑर्गन इंडिया की सीईओ सुनयना सिंह ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, “यह शिविर भारतीय प्रत्यारोपण एथलीटों के लिए एक नया अध्याय है, जो उन्हें उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करता है। मानव रचना खेल विज्ञान संस्थान और ओपी भल्ला फाउंडेशन के समर्पित समर्थन के लिए धन्यवाद, हमें विश्वास है कि टीम इंडिया विश्व प्रत्यारोपण खेलों के लिए पूरी तरह तैयार होगी।”