चंडीगढ़, 22 मई ( धमीजा ) : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर के फैसले को दोहराते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने विधायकों को पांच-पांच करोड़ रुपये के काम कराने का प्रस्ताव दिया है। इन कार्यों की सूची विधायकों को इसी माह तक मुख्यमंत्री को सौंपनी है, ताकि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर विधायकों के कामों को मंजूरी प्रदान कराई जा सके। वहीँ भाजपा सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अब बोर्ड एवं निगमों के चेयरमैन बनाए जाएंगे। यह कार्य जून माह के अंत तक पूरा होने की संभावना है।
ज्ञात रहे कि केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए विधायकों को पांच-पांच करोड़ रुपये के काम देने की सुविधा प्रदान की थी, जिसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जारी रखने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी इससे पहले विधायकों से पहले एक करोड़ और फिर दो-दो करोड़ रुपये के कार्यों संबंधी प्रस्ताव लेकर उनके काम करवा चुके हैं। तीन दिन पहले चंडीगढ़ में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में कुछ विधायकों ने प्रस्ताव रखा कि जिस तरह से पहले विधायकों को अधिकाधिक काम कराने की सुविधा थी, उसी तर्ज पर पुरानी प्रक्रिया को जारी रखा जाना चाहिए।
हरियाणा भाजपा के प्रभारी डा. सतीश पुनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा की मौजूदगी में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तुरंत विधायकों को पांच-पांच करोड़ रुपये के कामों के प्रस्ताव देने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर पूरे राज्य में विधानसभा स्तर पर धन्यवाद रैलियां कर रहे हैं। इन धन्यवाद रैलियों में जहां मनोहर लाल के 10 साल के कार्यों को उपलब्धियों के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, वहीं नायब सैनी अपने कार्यकाल में लिए गए अहम फैसलों की जानकारी जनता को दे रहे हैं। भाजपा के करीब डेढ़ दर्जन चुनावी वादे अभी तक सात माह में पूरे हो चुके हैं। बाकी चुनावी वादों को जल्दी पूरा करने के लिए सरकार की ओर से मंत्रियों को निर्देशित किया गया है, ताकि उनकी घोषणाएं समय से की जा सकें।विधायकों से पांच-पांच करोड़ रुपये के मांगे गए कामों संबंधी प्रस्ताव इन धन्यवाद रैलियों में की जाने वाली घोषणाओं तथा कामों के प्रस्ताव से अलग हैं। विधायकों को उनके जिलों में सड़कों की मरम्मत के काम पर भी निगाह रखने को कहा गया है। बैठक में भाजपा के उन कार्यकर्ताओं को बोर्ड एवं निगमों के चेयमरैन बनाने पर भी चर्चा हुई, जिन्होंने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में धरातल पर मेहनत की है।