नई दिल्ली, 29 मई ( धमीजा ) : एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने सीआईआई बिजनेस समिट – 2025 में डिफेंस टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा की। इस मौके पर भारत के एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने डिफेंस डील में हो रही देरी पर अपनी चिंता खुलेआम जाहिर की। एयर चीफ मार्शल ने कहा, “कई बार, हमें डील पर साइन करते वक्त ही ये पता होता है कि वो चीजें समय पर कभी नहीं आएगी, जबकि समयसीमा एक बड़ा मुद्दा है और मुझे तो ये लगता है कि एक भी परियोजना अपने तयशुदा समय पर पूरी नहीं हुई। हम ऐसा वादा क्यों करें जो पूरा नहीं हो सकता?” इस समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.
तेजस Mk1A फाइटर जेट के 83 में से एक की भी डिलीवरी नहीं हुई
एयर चीफ मार्शल ने साथ ही ने डिफेंस सिस्टम में देरी के कई मामलों की ओर इशारा किया, खास तौर पर स्वदेशी परियोजनाओं से जुड़े मामलों की ओर. लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) प्रोग्राम का हवाला देते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि तेजस Mk1A फाइटर जेट की डिलीवरी रुकी हुई है, जो फरवरी 2021 में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ हुई. ऑर्डर किए गए 83 विमानों में से अभी तक कोई भी विमान डिलीवर नहीं हुआ है. डिलीवरी मार्च 2024 में शुरू होने वाली थी.
देरी के कारण कई महत्वपूर्ण डिफेंस परियोजनाएं प्रभावित
IAF प्रमुख के अनुसार, देरी ने कई प्रमुख परियोजनाओं को प्रभावित किया है, जिसमें तेजस Mk1A लड़ाकू विमान भी शामिल है, ये डील 3 साल पहले होने के बावजूद अभी तक जेट्स डिलीवर नहीं हुआ है. एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा कि तेजस Mk1 की डिलीवरी में देरी हो रही है. तेजस Mk2 का प्रोटोटाइप अभी तक रोल आउट नहीं हुआ. स्टेल्थ AMCA फाइटर का अभी तक कोई प्रोटोटाइप नहीं है. यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब खुद एयर फोर्स भी सरकार की मेक इन इंडिया पॉलिसी को तवज्जों दे रही है. हमें भविष्य के लिए तैयार होने के लिए अभी से तैयारी करनी होगी. 10 सालों में, हमें इंडस्ट्री से और अधिक उत्पादन मिलेगा, लेकिन हमें आज जो चाहिए, जाहिर सी बात है कि वो आज ही चाहिए. हमें अपने काम को जल्दी से जल्दी पूरा करना होगा. युद्ध हमारी सेनाओं को सशक्त बनाकर जीते जाते हैं.
ऑपरेशन सिंदूर को बताया राष्ट्रीय जीत
एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा, “युद्ध के तौर-तरीके बदल रहे. हर दिन, नई तकनीकें आ रही है. ऑपरेशन सिंदूर ने हमें ये बताया कि हम किस दिशा में जा रहे हैं और भविष्य में हमें क्या चाहिए. इसलिए हमें बहुत काम करने की जरूरत है, तभी हम भविष्य में भी अपने उद्देश्यों को हासिल करने में सक्षम होंगे. एएमसीए- उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान को निजी उद्योग की भागीदारी के लिए भी मंजूरी दे दी गई है, जो एक बहुत बड़ा कदम है, और यह उस तरह का विश्वास है जो आज देश की प्राइवेट इंडस्ट्री पर है और मुझे यकीन है कि इससे भविष्य में आने वाली बड़ी चीजों का रास्ता खुलेगा.”
एयर चीफ ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर को राष्ट्रीय जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता और ताकत का प्रतीक है। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए।