चंडीगढ़ , 30 मई ( धमीजा ) : चंडीगढ़ स्थित हरियाणा मुख्यमंत्री आवास व हरियाणा सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सरकारी आवास को आईईडी से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस टीम और बम स्कवायड की टीम सक्रिय हो गई। एहतियात के तौर पर सचिवालय को खाली करवा दिया गया है। सचिवालय और सीएम हाउस में बम और डॉग स्कवायड बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। धमकी के बाद हरियाणा सचिवालय में सीआईएसएफ, हरियाणा पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस और सीआईडी भी अलर्ट हो गई है। वहीं इमेल की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि धमकी भरा ईमेल हरियाणा सीआईडी के पास आया था। पुलिस और गुप्तचर एजेंसियां मामले की जांच कर रही है। इससे पहले 22 मई को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को बम उड़ाने से धमकी मिली थी।
चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से हरियाणा सचिवालय में जांच की जा रही है। बम व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गए हैं। पूरे सचिवालय को खाली करवा दिया गया है। हालांकि शुक्रवार को गुरु अर्जन देव की जयंती के चलते सरकारी कर्मचारियों का आरएच होने के कारण सचिवालय में भीड़ कम थी, जबकि पंजाब सचिवालय में अवकाश है। सचिवालय में अनाउंसमेंट कराकर बिल्डिंग खाली कराई गई है। अधिकारियों ने कहा कि कोई भी कर्मचारी किसी भी फ्लोर पर न रहे। बिल्डिंग और आसपास के इलाके में बम और डॉग स्क्वायड बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जिस समय धमकी आई, उस समय मुख्यमंत्री नायब सैनी आवास पर नहीं थे। वह रोहतक के पहरावर गांव में परशुराम जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय प्रोग्राम में गए हुए थे।
22 मई को हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी
इससे पहले, 22 मई को चंडीगढ़ स्थित पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सुबह साढ़े 11 बजे मेल भेजकर धमकी दी गई। इसके तुरंत बाद कोर्ट रूम खाली करा लिए गए थे । परिसर में मौजूद लोगों को कोई भी लावारिस वस्तु न छूने को कहा गया था। करीब ढाई घंटे तक बम और डॉग स्क्वायड से खाली किए परिसर की जांच की गई थी। कोर्ट की कार्यवाही भी स्थगित रही । हालांकि जांच में यहां कुछ संदिग्ध नहीं मिला था। तब 2 बजे के बाद हाईकोर्ट के गेट खोल दिए गए थे ।