नई दिल्ली , 23 अप्रैल ( धमीजा ) : पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। यह सभी लोग कश्मीर घूमने गए थे। हमले में हरियाणा के करनाल के भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी मारे गए हैं। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया गया।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की गोली का शिकार हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर करनाल स्थित उनके घर पहुंचा। अंतिम दर्शन के बाद मॉडल टाउन स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। चिता को उनकी बहन सृष्टि ने मुखाग्नि दी। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मौजूद रहकर विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। सैन्य सम्मान के साथ भारतीय नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार किया गया है।
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग कोच्चि में थी। लेकिन सिर्फ तीन दिनों में ही आतंकियों ने इस नवविवाहित जोड़े को हमेशा के लिए अलग कर दिया। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकियों ने जिन पर्यटकों की जान ली है, उनमें करनाल का लाल लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल है। नौसेना में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल पत्नी हिमांशी के साथ घूमने के लिए गए थे। दोनों की शादी छह दिन पहले 16 अप्रैल को डेस्टीनेशन वेडिंग के रूप में मसूरी में हुई थी। हिमांशी गुरुग्राम की रहने वाली हैं। तीन दिन पहले 19 अप्रैल को ही शादी का रिसेप्शन करनाल में हुआ था।
विनय नरवाल की अंतिम यात्रा के दौरान उनकी अर्थी को परिवार को लोगों ने कंधा दिया। मां ने भी बेटे की अर्थी को कंधा दिया। अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की भीड़ उमड़ी। भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, जब तक सूरज चांद रहेगा विनय नरवाल तेरा नाम रहेगा के नारे गूंजे। अंतिम यात्रा में भी सैकड़ों लोग शामिल हुए। लोगों की आंखों में आंसू थे । उनकी पत्नी की आंखों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे । पूरे गांव का माहौल गमगीन बना हुआ था । विनय नरवाल की अंतिम यात्रा में उनकी अर्थी को परिवार के लोगों ने कंधा दिया। अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की भीड़ उमड़ी। भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, जब तक सूरज चांद रहेगा विनय नरवाल तेरा नाम रहेगा के नारे गूंज रहे थे ।
शहीद के सम्मान में सीएम सैनी ने जींद में आयोजित एक कार्यक्रम को रद्द कर दिया, जहां उन्हें साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखानी थी। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिये लेफ्टिनेंट नरवाल के दादा से बात की और कहा के राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।
इससे पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर विनय का पार्थिव शरीर लाया गया, जहां उनकी नवविवाहित पत्नी हिमांशी का हृदयविदारक दृश्य देखने को मिला। गुरुग्राम निवासी हिमांशी अपने पति के पार्थिव शरीर से लिपटकर फूट-फूटकर रो पड़ीं। उन्होंने विनय को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुझे तुम पर गर्व है,” और सैल्यूट कर “जय हिंद” का उद्घोष किया।
