चंडीगढ़ ,15 अक्टूबर ( नवीन धमीजा ) : हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार के सुसाइड का मामला उलझता ही जा रहा है। इसी मामले में एएसआई संदीप सिंह के आत्महत्या करने के बाद मामला दोनों तरफ से गरमाने लगा है। संदीप सिंह आत्महत्या मामले में उनके परिवार द्वारा उसका अंतिम संस्कार ना किये जाने पर मृतक आईपीएस पूरन कुमार की विधवा आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार व उनके उनके विधायक भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों तरफ से ही मुक़दमे दर्ज होने के बाद मामला कितना गर्माता है , इस पर पूरी सरकार व जनता की नज़रें टिकी हैं। कल मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ राहुल गाँधी पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देने उनके निवास पर पहुंचे थे। मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चंडीगढ़ में CM आवास पर विधायकों और मंत्रियों के साथ मीटिंग की थी ।
सीएम दल बल सहित मृतक एएसआई के निवास पहुंचे, आईएएस अमनीत कुमार व अन्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
हरियाणा के सीनियर IPS वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले ASI संदीप लाठर के परिवार ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया। इसके साथ ही परिजन की शिकायत पर IPS की पत्नी अमनीत कुमार, इनके भाई पंजाब के AAP विधायक अमित मान और IPS का गनमैन सुशील के खिलाफ FIR हो गई है।

रोहतक के ASP शशि शेखर, SDM आशीष कुमार और सीएम के OSD विरेंदर सिंह परिजन के साथ मीटिंग कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए मनाने के प्रयास में लगे रहे, लेकिन परिजन रात में पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं हैं। वे ASI संदीप का शव रोहतक के लाढ़ौत गांव में मामा के घर रखकर बैठे हैं।
बुधवार सुबह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और महिपाल ढांडा परिवार को सांत्वना देने के लिए लाढ़ौत गांव पहुंचे। वहीं, इनेलो नेता सुनैना चौटाला ने भी संदीप लाठर के परिवार से मुलाकात की। शाम होते होते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो प्रमुख अभय चौटाला ने भी परिवार से मुलाकात की।
ASI संदीप लाठर ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे धामड़ रोड पर अपने मामा के खेतों में बने कोठड़े की छत पर सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले संदीप लाठर ने एक वीडियो बनाया और 4 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा। संदीप ने IPS वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
सीनियर आईपीएस पूरन कुमार का अंतिम संस्कार, पुलिस ने सलामी दे विदा किया

हरियाणा के सीनियर IPS वाई पूरन कुमार का बुधवार को अंतिम संस्कार हो गया। दोपहर 3 बजे कोठी से पूरन कुमार की अंतिम यात्रा निकली, जो करीब 4 बजे सेक्टर-25 स्थित श्मशान घाट पहुंची। यहां उन्हें पुलिस की टुकड़ी ने सलामी दी और बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस-प्रशासन और सरकार के प्रतिनिधियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद IPS की दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी।
मौके पर IPS की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार के साथ कैबिनेट मिनिस्टर कृष्ण लाल पंवार व श्याम सिंह राणा, ACS गृह सुमिता मिश्रा, CS अनुराग रस्तोगी, नवनियुक्त डीजीपी ओपी सिंह, आदि मौजूद रहे। इससे पहले सुबह पूरन कुमार के सुसाइड के नौवें दिन चंडीगढ़ PGI में उनका पोस्टमॉर्टम हुआ। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। इस पूरे प्रोसेस में करीब 4 घंटे लगे।
दोपहर 2.20 बजे एम्बुलेंस पूरन कुमार की डेडबॉडी लेकर सेक्टर-24 स्थित कोठी पर पहुंची। सीनियर IPS ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित सरकारी बंगले पर खुद को गोली मार ली थी।
