अम्बाला , 1 जुलाई ( नवीन धमीजा ) : हरियाणा के बिजली मंत्री अनिल विज ने अंबाला में फ़ीनिक्स क्लब की बिजली काटने पर बिजली निगम के एक्सईएन (XEN) हरीश गोयल को सस्पेंड कर दिया है। एक्सईएन पर आरोप है कि वे सोमवार रात को फीनिक्स क्लब में लोअर-टीशर्ट और चप्पल पहनकर पहुंचे थे। जब क्लब के स्टाफ ने इस पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने क्लब का बिजली कनेक्शन कटवा दिया।
मंगलवार सुबह क्लब अध्यक्ष ने मंत्री अनिल विज से संपर्क किया। उन्होंने अधिकारी की तरफ की गई कार्रवाई की लिखित जानकारी दी। विज ने मामले की जानकारी जुटाने के बाद एक्सईएन को सस्पेंड करने के आदेश दिए। हालांकि, उनके सस्पेंशन का आधिकारिक पत्र अभी तक जारी नहीं किया गया है। उधर, इस मामले में एक्सईएन हरीश गोयल ने कहा कि उनका इस मामले में कोई रोल नहीं है, उन्हें फंसाया गया है। वह सभी जांच के लिए तैयार हैं।

फीनिक्स क्लब में ऐसे पहुंचे एक्सईएन …
फीनिक्स क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र खन्ना ने बताया कि एक्सईएन हरीश गोयल उनके क्लब में रात को आठ बजे दाखिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने लोअर-टीशर्ट और चप्पल पहन रखी थी। इस पर क्लब के दो कर्मचारियों ने ड्रेस कोड की जानकारी देते हुए उनको अंदर जाने से मना कर दिया। लेकिन फिर भी एक्सईएन किसी और अन्य रास्ते से अंदर पहुंच गए।
शैलेंद्र खन्ना के मुताबिक, इसके बाद एक्सईएन क्लब में बने बार में भी इसी अवस्था में चले गए। उनके साथ एक शख्स और था, जो निक्कर-टीशर्ट पहने हुए था। इसके बाद क्लब के मैनेजर और अन्य स्टाफ ने उनको बाहर निकलने के लिए कहा तो वे जिद करने लगे। मगर, स्टाफ ने उनको बाहर निकाल दिया।
बिजली कनेक्शन काटने के बाद एक्सईएन ने किया फोन
शैलेंद्र खन्ना ने बताया कि एक्सईएन हरीश गोयल ने रात करीब 11:30 बजे क्लब के मैनेजर को कॉल किया और कहा कि ‘क्या बात है आपकी लाइट चली गई और जनरेटर चल रहा है, कैसा लग रहा है’। इसके बाद मैनेजर ने क्लब के अध्यक्ष को कॉल किया और पूरे मामले की जानकारी दी। इसके साथ ही स्टाफ ने भी बाहर आकर देखा तो ट्रांसफॉर्मर से तार ही काट दिए गए थे। आरोप लगाया कि एक्सईएन ने यह बदले की भावना से किया है।
शैलेंद्र खन्ना ने बताया कि जिस वक्त क्लब की लाइट काटी गई, उस वक्त करीब 50 परिवार अंदर खाना आदि खा रहे थे। अचानक लाइट जाने पर थोड़ा व्यवधान पैदा हुआ। तुरंत जल्द ही क्लब स्टाफ ने इमरजेंसी लाइट व्यवस्था चालू कर दी, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
फॉर्मल ड्रेस, क्लब का नियम क्लब के अध्यक्ष का कहना है कि उनके क्लब में फॉर्मल ड्रेस में ही एंट्री अलाउड है। यदि कोई इसके अलग आता है तो उसे आराम से पॉइंट आउट करा कर ड्रेस कोड में आने के लिए कहा जाता है। ऐसा ही इस मामले में भी हुआ। एक्सईएन और उसके साथ आए व्यक्ति को स्टाफ के लोगों ने ठीक कपड़े पहन कर आने के लिए कहा था। लेकिन, एक्सईएन इस मामले को काफी सीरियस ले गए।
एक्सईएन बोले- उन्हें फंसाया जा रहा
इस मामले में सस्पेंड हुए XEN हरीश गोयल ने कहा कि वह क्लब में पहुंचे थे, लेकिन स्टाफ की आपत्ति के बाद वह बाहर निकल आए। इसके बाद उन्होंने मैनेजर को लाइट का हाल पूछने के लिए कॉल किया था। उनका इस मामले में कोई भी रोल नहीं है। उनको जबरदस्ती फंसाया जा रहा है।
हरीश गोयल ने कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं। जो भी महकमा जांच करेगा, उसमें वह पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक निलंबन संबंधी कोई भी लेटर प्राप्त नहीं हुआ है।