बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा भारी हजूम के साथ फरीदाबाद पहुंची, केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने किया स्वागत, कई हस्तियां शामिल 

फरीदाबाद, 8 नवंबर ( नवीन धमीजा ) : बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा आज (8 नवंबर) भारी हजूम के साथ गुरुग्राम के रास्ते फरीदाबाद पहुंच गई। 7 नवंबर को दिल्ली से शुरू हुई यात्रा शनिवार को अरावली के मांगर कट से फरीदाबाद में प्रवेश किया। यहां केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने यात्रा का स्वागत किया।

मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- “हम जातियों का अहंकार खत्म करना चाहते हैं। सभी को एक ही धागे में पिरोना चाहते हैं।” पदयात्रा में पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन भी शामिल हुए। धीरेंद्र शास्त्री ने जमीन पर बैठकर शिखर से बात की। दोपहर के भोजन के बाद WWE रेसलर दलीप राणा उर्फ ग्रेट खली यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री, खली का हाथ पकड़कर चले।

शाम को हज़ारों पदयात्रियों के साथ यात्रा एनआईटी दशहरा ग्राउंड पहुंची । जहाँ यात्रा का रात्रि ठहराव है। कार्यक्रम में सीएम हरियाणा के पूर्व राजनैतिक सचिव एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़ , मेयर प्रवीण बतरा जोशी , विधायक सतीश फागना व धनेश अदलखा , राजन मुथरेजा , सहित कई भाजपा नेता यात्रा में पहुंचे। 

यात्रा को लेकर गुरुग्राम रोड समेत कई रास्ते सुबह से ही बंद कर दिए गए थे । पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से ऑप्शनल रूट से निकलने की अपील की। यात्रा 13 नवंबर को पलवल से यूपी में एंट्री करेगी और वृंदावन में इसका समापन होगा।

कल दशहरा मैदान से बल्लभगढ़ होते हुए सीकरी पहुंचेगी यात्रा 

NIT के दशहरा मैदान से 9 नवंबर की सुबह यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा। इसके बाद यात्रा शुरू होकर मेट्रो मोड़ हार्डवेयर चौक सोहना-बल्लभगढ़ रोड, सोहना टी-पॉइंट बल्लभगढ़ से होते हुए अनाज मंडी पहुंचेगी। यहां यात्रा दोपहर का भोजन करेगी। दोपहर के भोजन के बाद यात्रा NH-19 मार्ग से एलसन चौक, जेसीबी चौक होते हुए गांव सीकरी के शगुन गार्डन पहुंचेगी।

सीकरी के शगुन गार्डन में रात्रि ठहराव के बाद यात्रा 10 नवंबर की सुबह फिर से शुरू की जाएगी। जिसके बाद यात्रा नेशनल हाईवे से चलते हुए पलवल जिला की सीमा में प्रवेश करेगी। पलवल के पृथला में यात्रा दोपहर का भोजन करेगी। जिसके बाद रात को पलवल के एक स्कूल में रात को विश्राम किया जाएगा। 11 नवंबर को यात्रा को फिर से चालू किया जाएगा।

जिसके बाद पलवल के गांव मितरोल में यात्रा का रात्री ठहराव होगा। 12 नंवबर को गांव मितरोल से फिर से यात्रा को शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद गांव बंचारी में यात्रा दोपहर का भोजन करेगी। 12 नवंबर को होडल की मंडी में यात्रा रात्रि ठहराव करेगी। यह यात्रा 16 नवंबर को बाँके बिहारी मंदिर, वृंदावन (उत्तर प्रदेश) में सम्पन्न होगी।

ट्रैफिक प्रभावित होने पर पुलिस की एडवाइजरी

फरीदाबाद पुलिस के जॉइंट सीपी राजेश दुग्गल ने कहा कि यात्रा के रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है। इसे लेकर पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक रास्तों के इस्तेमाल की सलाह दी है। पुलिस ने लोगों की सहायता के लिए और ट्रैफिक के बारे में जानकारी लेने ट्रैफिक कंट्रोल रूम 0129-2267201, 222 5999 नंबर जारी किया है।

फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद से गुरुग्राम जाने वाले रोड को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया । यात्रा के दशहरा मैदान पहुंचने के बाद ही इस रोड को खोला जाएगा। गुरुग्राम जाने के लिए लोग अंखिर गोल चक्कर, सूरजकुंड गोल चक्कर, शूटिंग रेंज, मेहरौली सड़क मार्ग या मुंबई एक्सप्रेसवे मार्ग का चयन करें। 

Please follow and like us:
error1
fb-share-icon20
Tweet 20
fb-share-icon20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)