कसौली, 6 नवंबर ( धमीजा ) : हरियाणा के भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर रेप आरोप मामले में पीड़िता ने अदालत में पुलिस की क्लोज़र रिपोर्ट के खिलाफ ऑब्जेक्शन फाइल किया है। इस केस में आज (गुरुवार को) हिमाचल की कसौली कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत में पीड़िता ने एडवोकेट के माध्यम से प्रोटेस्ट एप्लिकेशन फाइल की। इसमें पीड़िता ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ अपने ऑब्जेक्शन फाइल किए।
इस मामले में अदालत ने 22 नवंबर को अगली सुनवाई की तारीख दी है। इस दिन कसौली पुलिस महिला द्वारा लगाए ऑब्जेक्शन का जवाब फाइल करेगी। इसके आधार पर अब कोर्ट तय करेगा कि कसौली पुलिस द्वारा दायर क्लोज़र रिपोर्ट को स्वीकार करना है या नहीं? इस रेप केस पर हरियाणा में राजनीति से जुड़े लोगों तथा सोनीपत जिले की जनता की खास नजरें टिकी हैं।
सोलन की जिला अदालत ने पीड़िता की रिवीजन पिटीशन को मंजूर करते हुए कसौली कोर्ट में बयान देने के आदेश दिए थे। इसके बाद रेप पीड़िता पिछली सुनवाई में कसौली कोर्ट में पेश हुई। पीड़िता ने अपने वकील के जरिए पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को गलत बताया।
पुलिस ने सबूत न मिलने पर दाखिल की थी क्लोज़र रिपोर्ट
वहीं, कसौली पुलिस के बुताबिक उन्हें इस केस में बड़ौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ सबूत नहीं मिले थे। इसके बाद पुलिस ने केस बंद करने की अर्जी कसौली कोर्ट में डाली थी, जिसे कसौली कोर्ट बीते 12 मार्च को स्वीकार कर चुका है।
पुलिस की क्लोज़र रिपोर्ट स्वीकार करने से पहले कसौली कोर्ट ने रेप का आरोप लगाने वाली महिला को 2 बार अलग-अलग एड्रेस पर समन भेजा, ताकि महिला का पक्ष जाना जा सके। मगर, दोनों एड्रेस पर महिला को समन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद, कसौली कोर्ट ने केस को बंद किया। मगर पीड़िता ने इसे जिला कोर्ट सोलन में चुनौती दी। जिला कोर्ट ने ही कसौली कोर्ट को फिर से महिला का पक्ष सुनने के आदेश दिए।
13 दिसंबर को बड़ोली व रॉकी मित्तल के खिलाफ दर्ज हुआ था रेप केस

पीड़ित महिला ने बड़ौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ 13 दिसंबर 2024 को सोलन जिले के कसौली पुलिस थाने में गैंगरेप (IPC की धारा 376D) की धाराओं के तहत FIR करवाई। 14 जनवरी 2025 को इसकी कॉपी सामने आई। पीड़िता के अनुसार, उसके साथ गैंगरेप 23 जुलाई 2024 को किया गया।
शिकायत में पीड़िता ने कहा था, ‘मैं अपनी सहेली और बॉस अमित बिंदल के साथ कसौली घूमने गई थी। इस दौरान होटल में बड़ौली और रॉकी ने मुझे जबरन शराब पिलाई और सहेली के सामने ही हिमाचल टूरिज्म कॉर्पोरेशन के होटल रोज कॉमन में गैंगरेप किया और उसके पश्चात उसे मारने की धमकी दी। फिर पंचकुला में बुलाकर झूठे केस में फंसाने की भी कोशिश की।
