फरीदाबाद, 6 नवंबर ( धमीजा ) : हरियाणा में राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाए जाने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिना किसी सबूत और तथ्य के अनाप शनाप बातें करते हैं, जबकि जनता अब सच्चाई और आंकड़ों को समझती है। श्री गोयल ने कहा कि, राहुल गांधी ने जो बातें बताई हैं, वे पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद हैं। बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाकर या शो करके सच नहीं बदलता। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को अपने दावों पर भरोसा है तो सरकार और चुनाव आयोग इसकी जांच कर लेगा, लेकिन इन बातों में कोई सच्चाई नहीं मिलेगी।
मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि राहुल गांधी के पास अब कोई मुद्दा या विजन नहीं बचा है, जबकि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली देख चुकी है और देश लगातार तरक्की की ओर बढ़ रहा है। श्री गोयल ने कहा कि राहुल गांधी ने यह सब बिहार चुनाव से ठीक पहले जनता को गुमराह करने के लिए किया है। उन्होंने पहले भी लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा किया था और अब बिहार चुनाव से पहले फिर वही तरीका अपनाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां बीजेपी की सरकार है, वहां उसे चोरी की सरकार कहते हैं, लेकिन जहां कांग्रेस की सरकार बनी है, जैसे कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश, वहां ऐसा नहीं कहते।
बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी : विपुल गोयल
बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां एनडीए को बहुत अच्छा समर्थन मिल रहा है और 14 नवंबर को एनडीए की सरकार बनेगी। विपुल गोयल ने कहा कि तेजस्वी यादव झूठ की राजनीति कर रहे हैं और सत्ता पाने के लिए जनता को फर्जी वादों से बहकाने की कोशिश कर रहे हैं। श्री गोयल ने कहा कि बिहार की जनता पढ़ी-लिखी है और जानती है कि 2005 से पहले वहां जंगलराज था। एनडीए की सरकार ने उस माहौल को खत्म किया और अब बिहार विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के झूठे आरोपों और इवेंट्स का अब जनता पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है।
