चंडीगढ़, 4 नवंबर ( धमीजा ) : साइबर फ्रॉड व क्राइम करने वाले कितने हावी हो चुके हैं, इसी का परिणाम है कि किसी ने हरियाणा की होम सेक्रेटरी और सीनियर IAS अफसर डॉ. सुमिता मिश्रा की सोशल नेटवर्किंग साइट, फेसबुक पर फेक आईडी बना ली। ये फेक अकाउंट लॉक है और उस पर 9 फ्रेंड शो हो रहे हैं। अकाउंट बनाने वाले ने खुद को राजस्थान में जयपुर का रहने वाला बताया है।
सुमिता मिश्रा ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। उन्होंने लिखा- ‘फेसबुक पर किसी ने पल्लवी अग्रवाल नाम से मेरी फोटो और नाम का इस्तेमाल करके नकली प्रोफाइल बनाई है। वो आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं या पैसे भी मांग सकते हैं। अगर आपको ऐसा कुछ दिखे तो ध्यान मत दीजिए और उसे स्वीकार मत कीजिए।’

सुमिता मिश्रा ने आगे लिखा- मैंने इसकी शिकायत पंचकूला साइबर पुलिस में कर दी है। अगर आपको ये नकली अकाउंट दिखता है तो आप भी इसे रिपोर्ट कर सकते हैं। जानकारी देने के लिए धन्यवाद…।
