अब फरीदाबाद से नोएडा का सफर होगा चंद मिनटों का, 26 जनवरी तक बनकर तैयार होगा फरीदाबाद – ग्रेटर नोयडा को जोड़ने वाला मंझावली पुल : राजेश नागर
फरीदाबाद,30 दिसंबर ( धमीजा ) : पिछले लगभग दस सालों से मंझावली पुल बनने व शुरू होने का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए ख़ुशी की खबर है। हरियाणा सरकार के मंत्री एवं तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर ने आज अधकारियों के साथ मंझावली यमुना तट पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के…