फरीदाबाद, 15 जून ( धमीजा ) : शहर के एसएसबी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. श्याम सुंदर बंसल साइबर ठगों का शिकार हो गए। साइबर ठगी के शिकार डॉ बंसल ने गल्फ एयरलाइन्स के हेल्पलाइन नंबर से मदद मांगने के लिए फोन किया ,परन्तु नंबर फ़र्ज़ी था और जालसाज ने उनसे 95 हजार रूपए की ठगी कर डाली। साइबर क्राइम थाना पुलिस एनआईटी ने शिकायत पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में एसएसबी हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ श्याम सुंदर बंसल ने बताया है कि 28 मई 2025 को वह गल्फ एयर की फ्लाइट से नई दिल्ली से एथेंस जा रहे थे। रास्ते में बहरीन एयरपोर्ट पर उनकी फ्लाइट रुकी और वहीं बिजनेस क्लास सीट J2D में उनका पर्स छूट गया। अगले दिन जब वो एथेंस स्थित टाइटानिया होटल पहुंचे, तो उनको पर्स नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने गूगल पर गल्फ एयर का कस्टमर केयर नंबर खोजा।
ऐसे ठगे गए डॉ बंसल
डॉ श्याम सुंदर बंसल को गूगल पर गल्फ एयर कस्टमर केयर का एक नंबर मिला। नंबर मिलने के बाद डॉ. श्याम सुंदर ने उस पर कॉल किया। डॉ. श्याम सुंदर द्वारा की गई कॉल को एक अजमल अंसारी नामक शख्स ने उठाया। शिकायत में ये भी कहा गया है कि कस्टमर केयर का नंबर WhatsApp पर ‘ मनीष कुमार के नाम से जुड़ा मिला। जब डॉ. श्याम सुंदर ने उससे मदद मांगी तो अजमल अंसारी ने मदद के नाम पर PhonePe के जरिए 5 रूपए का टोकन पेमेंट मांगा और एक UPI ID भेजी।
डॉ. श्याम सुंदर बंसल ने बताया कि ठग ने मोबाइल नंबर के आखिरी पांच अंक भेजे गए UPI ID में डालने को कहा और ऐप में पीले रंग का स्टार बटन दबाने के लिए बोला। जैसे ही उन्होंने बटन को दबाया उनके एचडीएफसी बैंक के खाते से 95 हजार रूपए कट गए।
साइबर थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
पुलिस के जानकारी के अनुसार 29 मई को ऑनलाइन पोर्टल पर डॉ. श्याम सुंदर बंसल की शिकायत प्राप्त हुई। जिसके बाद 12 जून को उन्होंने अपने चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर दीपक शर्मा के द्वारा एक लिखित शिकायत पेश की। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।