गुरुग्राम , 27 जून ( नवीन धमीजा ) : पंजाब में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और बॉडीगार्ड की हत्या के बाद हरियाणा का गैंगस्टर कौशल चौधरी सुर्खियों में है। हत्या की जिम्मेदारी लेने की जो पोस्ट सोशल मीडिया में डाली गई , उसमें कौशल चौधरी का भी नाम है। कौशल गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा गांव का रहने वाला है। जमीन विवाद और भाई की हत्या का बदला लेने के लिए उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। अब वह बंबीहा सिंडिकेट के साथ मिलकर इंटरनेशनल लेवल पर अपना गैंग संचालित कर रहा है।
उसकी पत्नी मनीषा चौधरी भी लेडी डॉन के नाम से फेमस है। दोनों गुरुग्राम की भौंडसी जेल में बंद हैं और वहीं से अपना सिंडिकेट चला रहे हैं। उसके खिलाफ हत्या, फिरौती और अन्य संगीन अपराधों के 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
जानिये कौन है कौशल चौधरी , कैसे बना गैंगस्टर …
क्राइम में आने से पहले कौशल चौधरी सबमर्सिबल रिपेयरिंग का काम करता था और रोजाना 500-600 रुपए कमाता था। कौशल के पिता प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। परिवार के जमीन विवाद के बाद कौशल अपराध की दुनिया में आ गया। साल 2005 में कौशल के भाई की गैंगस्टर सुदेश उर्फ चेलू ने हत्या कर दी।
इसके बाद कौशल ने राजस्थान के बदमाश सूबे गुर्जर और अमित डागर के साथ मिलकर अपना गैंग बना लिया। इसके बाद उसके गुर्गों ने सुदेश का मर्डर कर दिया। सुदेश के मर्डर के बाद कौशल गिरफ्तार हो गया। जेल में उसकी मुलाकात दूसरे बदमाशों के साथ हुई। इसके बाद जेल से ही उसने सुदेश की पत्नी के मर्डर का प्लान बनाया।
थाईलैंड के रास्ते दुबई पहुँच वहां से चलाया गैंग साल 2009 में सुदेश की पत्नी की हत्या कराई। इसके बाद से गुरुग्राम में कौशल के खौफ का सिक्का चलने लगा। साल 2017 के आखिर में कौशल थाइलैंड के रास्ते दुबई भाग गया। उसके खिलाफ फरवरी 2019 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ। साल 2019 में उसे दुबई से भारत लाया गया। पुलिस के अनुसार कौशल ने अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए नीरज बवाना से हाथ मिला लिया था
लॉरेंस से है कौशल की दुश्मनी, लॉरेंस को मारने की धमकी
कौशल चौधरी को गैंगस्टर लॉरेंस का कट्टर दुश्मन माना जाता है। कौशल ने लॉरेंस के करीबी विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या के लिए बंबीहा गैंग को हथियार मुहैया करवाए थे। इस हत्या का बदला लेने के लिए लॉरेंस ने मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई। इसके बाद कौशल चौधरी ने खुलेआम धमकी दी कि वह लॉरेंस को भी मार डालेगा।
इससे पहले भी कौशल चौधरी ने लॉरेंस के एक करीबी बिजनेसमैन के घर इंग्लैंड में फायरिंग करवाई थी और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी थी।
लॉरेंस और कौशल में दुश्मनी की शुरुआत हुई ऐसे …. पुलिस सूत्रों के अनुसार कौशल चौधरी पहले गुरुग्राम में शराब ठेकेदारों और कुछ उद्यमियों से वसूली करता था। कुछ ठेकेदार लॉरेंस के पास पहुंच गए। जिसके बाद लॉरेंस ने कौशल के कई शूटरों को ठिकाने लगा दिया और शराब के ठेकों में अपनी हिस्सेदारी डाल ली। जिससे कौशल की मंथली बंद हो गई और शूटर भी नहीं रहे।
बंबीहा सिंडिकेट में शामिल होने के बाद ही कौशल चौधरी ने अपने गुर्गों के जरिए पंजाब के मोहाली में यूथ अकाली नेता विक्की मिड्डूखेड़ा, जालंधर में इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया सहित कई मर्डर करा चुका है। इसके अलावा बठिंडा, अबोहर, मुक्तसर में भी उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कौशल चौधरी के ठिकानों पर NIA ने भी छापेमारी की थी।
कौशल की पत्नी मनीषा ऑपरेट करती है इंटरनेशनल सिंडिकेट गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक मनीषा चौधरी अपने पति कौशल चौधरी के इंटरनेशनल सिंडिकेट को ऑपरेट कर रही थी। बड़े कारोबारियों को टारगेट बनाकर करोड़ों रुपए की फिरौती वसूल चुकी थी। गुरुग्राम पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था। फिरौती वसूलने के लिए उसके गुर्गों ने कई जगह फायरिंग भी की।
