सिरसा , 30 जून ( धमीजा ) : हरियाणा में सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तहसीलदार ऑफिस का एक वीडियो जारी किया है। कांग्रेस विधायक का दावा है कि इस वीडियो में तहसीलदार भुवनेश दिखाई दे रहे हैं, जो अपने 3 कर्मचारियों के साथ पैसों के लेन-देन की बात कर रहे हैं। वीडियो के मुताबिक, तहसीलदार कह रहे हैं कि 3 लाख में अपना इलाज करवाऊंगा और बाकी घर के काम में लगाऊंगा। वह पास में खड़े कर्मचारी से यह भी कहते हैं कि यह बात किसी को बतानी नहीं है।
विधायक गोकुल सेतिया ने 2 दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर चेतावनी दी थी कि मैं सिरसा के एक भ्रष्ट अधिकारी की असलियत सामने लाऊंगा। आज सोमवार को उन्होंने ये वीडियो शेयर किया। इस मामले में तहसीलदार तहसीलदार भुवनेश ने वीडियो की जानकारी होने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह इसकी जांच कराएंगे।
कांग्रेस विधायक द्वारा जारी वीडियो में लें देन की चर्चा …
वीडियो के मुताबिक तहसीलदार अपने ही स्टाफ से एक व्यक्ति के बारे में कह रहे हैं कि एक सप्ताह का समय निकालना है। जब चक्कर काटेगा तो पता चल जाएगा। सही होगा तो आएगा, वर्ना नहीं। पैसे मैंने ले रखे हैं। 3 लाख में अपना इलाज करवाऊंगा और बाकी घर के काम में। पास में खड़े कर्मचारी से कहते हैं कि यह बात किसी को बतानी नहीं है। जिसपर कर्मचारी कहता कि आपके आगे हूं जी, ऐसी कोई बात नहीं है। इनको अक्ल आ जाएगी।
वीडियो में तहसीलदार स्टाफ से कह रहे हैं कि किसी से पैसे ले रखे हैं, तो पार्टी जान खाएगी। पार्टी काम करवाएगी। अगर काम नहीं किया तो कपड़े फाड़ लेगी। इसके बाद घिस्सी खाते हुए मेरे पास आएंगे। फिर कहेगा कि लो जी, आपके मूल समेत लो। जो कहोगे वो कर दूंगा।
मेडिकल टेस्ट करवाने और छुट्टी की बात करते हैं तहसीलदार
वीडियो के मुताबिक तहसीलदार कर्मचारी से कह रहे हैं कि सुन मेरी बात। तभी किसी का तहसीलदार के पास फोन आता है और उनके साथ टेस्ट कराकर इलाज करवाने की बात करते हैं। साथ ही सोमवार और मंगलवार की छुट्टी पर जाने की बात कर रहे हैं। फोन कटने के बाद ऑफिस के कर्मचारी के साथ तहसीलदार जोर से हंसते हैं।
कुछ खाली टोकन एडवांस रखने और बोतलों की चर्चा : वीडियो के मुताबिक तहसीलदार आगे कहते हैं कि कुछ खाली टोकन एडवांस रख ले। इस दौरान कुछ बोतलों पर भी बातचीत होती है। कहते हैं कि उनको खाली करके छोड़ दो। फिर कहेंगे कि कई दिन हो गए और यह भी कहेंगे कि मामला बिगाड़ा नहीं करते। इस पर तहसीलदार अपनी जेब पर हाथ लगाते यह कहते हैं कि ये पकड़।
2 लाख में ट्रांसफर रुकवाने की भी चर्चा : वीडियो के आखिर में तहसीलदार और स्टाफ के बीच ट्रांसफर की बात चलती है। तहसीलदार कहते हैं कि मैंने उससे कहा कि अगले महीने ट्रांसफर होनी है। इस पर कर्मचारी कहता कि मेरा भी ट्रांसफर रुकवा दो जी। जिसपर तहसीलदार ने कहा कि कहां करवानी है बता, दो लाख लगेंगे। इस पर कर्मचारी जवाब देता कि कोई बात नहीं, दो लाख रुपए देने को तैयार हूं। तहसीलदार कहते हैं कि मैं उससे बात कर लूंगा।
विधायक ने कहा ये तो ट्रेलर है
कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में कहा- सिरसा को ये तहसीलदार गाली निकालता है और कहता है कि घिस्सी करवाऊंगा। लोगों ने टोकन कटवा रखे हैं, उनको पैसे भी आए हुए हैं। अब ये सिरसा का छोरा तेरी घिसियां करवाएगा। सिरसा वालों को गाली देता है तू और यहां के हमारे लोगों की जेब काटेगा। यह नंबर एक ट्रेलर देख ले।

सेतिया ने लिखा : जनता से ज़्यादा मुझे दर्द
सेतिया ने आगे लिखा है कि ये मेरी जंग है। इसलिए मैंने आपका वोट लिया था। मुझे गुस्से वाला कहना आसान है, पर दर्द आप लोगों से जो ज्यादा होता है। थोड़ा तो विश्वास रखा करो। मुझे आपके दिए वोट की जितनी वैल्यू है, मेरे पास वो ब्यां करने के लिए शब्द नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुझे जातिवाद जैसी फिजूल बातों से न कोई मतलब, इंसानियत मायने रखती है। ना मुझे सत्ता या पैसे का कोई लालच। बस, आपके लिए कुछ करके दिखाना था कि हम जैसे पहले थे, वैसे अब है और हमेशा वैसे ही रहेंगे। इस राह में रुकावट बहुत है और अपना फर्ज निभाने से पीछे नहीं हटूंगा।