फरीदाबाद, 12 अगस्त ( धमीजा ) : हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 15 स्थित बीजेपी पार्टी कार्यालय पर विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण लाल मिड्ढा ने 14 अगस्त को जिले में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर जानकारी दी। मिड्ढा ने कहा कि देश में इमरजेंसी की जिम्मेदार कांग्रेस ने विभाजन के समय शहीद हुए लोगो को कभी याद नहीं किया। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सालों से बसे लोगों के आशियाने टूटने नहीं दिए जाएंगे ,इसके लिए सीएम से बात करके रास्ता निकाला जाएगा।
ज्ञात रहे कि जिन लोगों की याद में विभाजन विभीषिका दिवस मनाया जा रहा है, उन्हीं के घर बार तोड़ने के लिए नोटिस जारी किये गए तहा तोड़ने के लिए जेसीबी व तोड़फोड़ दस्ता भी वहां पहुंचा था लेकिन लोगों के भारी विरोध व विपक्ष के सक्रीय होते ही तोड़फोड़ किये बिना तोड़फोड़ दस्ता वहाँ से लौट आया था। मामला तीन नंबर के साथ लगती नेहरू कॉलोनी का है। इस घटना से घबराये लोग कह रहे हैं कि विभिषीका दिवस पर सरकार के अंदर बैठे विभीषण को भी रोकना होगा। यही असली सम्मान है विभाजित होकर इस शहर में बसने वालों के लिए। इस मुद्दे पर श्री मिड्ढा ने साफ़ कहा कि वह ये मुद्दा सीएम के समक्ष रखेंगे और कोई ना कोई रास्ता निकाला जाएगा, लोगों के घर उजड़ने से रोके जाएंगे।
कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि 14 अगस्त को फरीदाबाद में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उन परिवारों और बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने आजादी के बाद विभाजन के समय अपनों को खो दिया। उन्होंने कहा कि विभाजन के समय 10 लाख लोग मारे गए थे, लेकिन कांग्रेस ने कभी अपने कार्यकाल में इन लोगों को याद करने का काम नहीं किया।
इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम , पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, विधायक व पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा , धनेश अदलखा, पूर्व विधायक दीपक मंगला, भाजपा के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, सोहनपाल छोकर , महासचिव चौ प्रवीण गर्ग, शोभित अरोड़ा व विनोद गुप्ता सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।
विभाजन के बाद यहाँ आकर बसे लोगों का सम्मान होगा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन लोगों को याद करने का काम किया है। फरीदाबाद में विभाजन के समय के जीवित लोगों का सम्मान करने का काम किया जाएगा। इसके अलावा जिला स्तर पर भी छोटे-छोटे कार्यक्रम किए जाएगें। फरीदाबाद मे सीएम नायब सिंह सैनी इन लोगो को सम्मानित करने के काम करेंगे।
विभाजन में अपनों को खोने वाले लोगों को कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर इस देश के लोगों के साथ धोखा किया, जिसके लिए ये देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा। कांग्रेस ने देश हित में कभी को कदम नहीं उठाया, आज बीजेपी से लोगों को उम्मीद है।
गौरव गौतम ने कांग्रेस व राहुल गांधी पर बोला हमला
फरीदाबाद जिले में खेल मंत्री गौरव गौतम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर वोट कैप्चरिंग के आरोपों को लेकर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब भी चुनाव हारती है, तो कोई न कोई बहाना बनाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करती है। पहले EVM में गड़बड़ी का विलाप किया जाता था और अब वोट कैप्चरिंग का नया शिगूफा सामने लाया गया है।
राहुल गांधी द्वारा वोट कैप्चरिंग के आरोप लगाते समय जिन विधानसभाओं के नाम लिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम ने कहा कि पलवल विधानसभा में 37 हजार वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज हुई है। यहां न तो बांग्लादेशी रहते हैं और न ही अन्य धर्मों के लोग, ज्यादातर लोग हिंदू धर्म और हिंदू संस्कृति से जुड़े हुए हैं, इसलिए इस तरह के आरोप पूरी तरह निराधार हैं।
वहीं करण दलाल पर अप्रत्यक्ष तंज करते हुए गौरव गौतम ने कहा कि जैसे युद्ध के भी अपने नियम होते हैं। सूर्यास्त के बाद युद्ध नहीं होता और महिलाओं व बच्चों पर हमला नहीं होता, वैसे ही राजनीति में भी एक असूल है कि पराजित और हारे हुए नेताओं पर ज्यादा चर्चा नहीं करनी चाहिए।
