फरीदाबाद, 19 सितम्बर ( धमीजा ) : हरियाणा के शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल ने आज प्रेस कांफ्रेंस मेंकांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा चुनावों में वोट चोरी के आरोप मामले में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी ये सब महज चर्चा में रहने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का कोई भी बयान कभी भी सच नहीं होता। कभी वह कहते हैं कि सरकार संविधान बदल देगी, पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देगी, अब कहते हैं वोट चोरी हो गई है। अगर वास्तव में वोट चोरी हुए हैं तो राहुल गांधी को लिखित शिकायत देनी चाहिए, ताकि उस पर कार्रवाई हो सके। इलेक्शन कमीशन बार-बार उनसे शिकायत देने को कह रहा है, लेकिन राहुल गांधी केवल मंच और माइक से भाषण बाजी कर रहे हैं। मंत्री गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर कटाक्ष किए और कहा कि, राहुल केवल सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर भी उनके साथ मौजूद थे।
22 को राज्य स्तरीय अग्रसेन जयंती समारोह पंचकूला में होगा
श्री गोयल ने बताया कि हरियाणा के पंचकूला में 22 सिंतबर को राज्य स्तर पर अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी। जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल करेंगे।
मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि पहली बार राज्य स्तर पर इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है। अग्रसेन जयंती के माध्यम से समाज को एकजुट करने और भाईचारे को एक करने का संदेश दिया जाएगा। इस प्रोग्राम में हरियाणा से सभी हिस्सों से लोग भाग लेंग। फरीदाबाद से 10 बसें व कई गाड़ियों में समाज के लोग इस समारोह में भाग लेंगे। मंत्री श्री गोयल ने कहा कि अग्र समाज के ज़्यादातर लोग पूर्णतया सक्ष्म हैं, उनका लक्ष्य समाज में भागीदारी निभाना है ,ताकि देश प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति सक्षम हो और लाभान्वित हो।
राहुल गांधी गंभीर नेता नहीं, सुर्ख़ियों में रहने के लिए करते हैं सब
गोयल ने कहा कि राहुल गांधी गंभीर नेता नहीं हैं, वह कभी साइकिल यात्रा निकालते हैं, कभी पद यात्रा पर निकलते हैं। कभी संसद नहीं चलने देते तो कभी विधानसभा नहीं चलने देते, अलग-अलग इवेंट कर सिर्फ सुर्खियां बटोरते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जब देश को और उनकी पार्टी को उनकी जरूरत होती है, तब वह विदेश या कहीं ना कहीं घूमने चले जाते हैं, और जब खाली रहते हैं तो यहां आकर राजनीतिक इवेंट करते हैं।
मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित और स्थिर है, यहां किसी तरह की अनियमितता संभव नहीं है। राहुल गांधी को बस अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए मंच चाहिए।