चंडीगढ़ , 6 अक्टूबर ( धमीजा ) : आज सोमवार को हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की ताजपोशी हो गई है। सोमवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान व अन्य नेताओं की उपस्थिति में पदभार संभाला। इस दौरान राव नरेंद्र सिंह ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से वन-टु-वन बातचीत भी की। कार्यक्रम में प्रभारी बीके हरि प्रसाद, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत सांसद और विधायक मौजूद रहे। सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थी। ये भी महत्वपूर्ण है कि नवनियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र कुमारी सैलजा के अलावा अन्य नेताओं से व्यक्तिगत मुलाक़ात कर चुके हैं।
पदभार संभालने के बाद राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज सभी पार्टी नेताओं से मुलाकात हो गई है। कल सभी जिलाध्यक्षों और बूथ लेवल एजेंट-वन की मीटिंग बुलाई है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा- “हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे। 11 साल से संगठन नहीं था। अगर संगठन होता तो हमें और ज्यादा वोट मिलते।” जब उनसे सवाल किया गया कि पहले आप नेता प्रतिपक्ष और उदयभान अध्यक्ष थे तो संगठन बनाने में रुकावट कहां आई? इस पर हुड्डा ने जवाब दिया कि हाईकमान से पूछो।
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए प्रभारी बीके हरि प्रसाद से कहा कि राव नरेंद्र को अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाकर अच्छा किया। आप हुड्डा से जल्द ही संगठन बनाने के लिए कहें। उनके पास 37 विधायक हैं और वह 2 घंटे में संगठन बना सकते हैं, लेकिन संगठन बनाते समय भेदभाव नहीं होना चाहिए। राव नए प्रदेशाध्यक्ष बने हैं। अगर मेरे जैसा कोई पुराना बनता तो कई लोग मेरे खिलाफ खड़े हो जाते।
अध्यक्ष के अलावा तीनों पुराने कार्यकारी अध्यक्ष भी कार्यरत

कांग्रेस हाईकमान ने अभी तक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्तियां नहीं की है। फिलहाल 3 कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, सुरेश गुप्ता मतलौडा और रामकिशन गुर्जर कांग्रेस संगठन में काम कर रहे हैं। जितेंद्र भारद्वाज को हुड्डा खेमे का माना जाता है, जबकि सुरेश गुप्ता को रणदीप सुरजेवाला और रामकिशन गुर्जर को कुमारी सैलजा खेमे का माना जाता है।
राव नरेंद्र के अध्यक्ष बनने के बाद चर्चा है कि दो से तीन नए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। तब तक मौजूदा तीनों कार्यकारी अध्यक्षों को काम करने के लिए कहा गया है, ताकि सारे गुटों में समन्वय बना रहे।
प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेताओं को साधने में लगे राव नरेंद्र
कांग्रेस ने हरियाणा में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्तियां कर रखी हैं। अब अगला चरण BLA-टू की नियुक्तियों का है। 7 अक्टूबर को जिला अध्यक्षों और BLA-वन की होने वाली बैठक में BLA-टू की नियुक्तियों पर चर्चा होने की संभावना है।
चुनावी राजनीति में बूथ लेवल एजेंटों की अहम भूमिका होती है। गुटबाजी खत्म करने के लिए राव नरेंद्र सभी वरिष्ठ नेताओं से व्यक्तिगत मुलाकात कर रहे हैं। अब तक वे रणदीप सिंह सुरजेवाला, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बीरेंद्र सिंह, कैप्टन अजय यादव और राव दान सिंह से मिल चुके हैं।
आननफानन में लगाए प्रदेश नेताओं के फोटो
कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पोस्टर पर विवाद हुआ। राव नरेंद्र के स्वागत का जो रूट चार्ट जारी किया गया, उसमें हरियाणा के किसी भी नेता का फोटो नहीं था। कांग्रेसियों में इसे लेकर सुगबुगाहट हुई तो, आननफानन अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दूसरा पोस्टर जारी किया, जिसमें पूर्व CM हुड्डा, सांसद कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और दीपेंद्र हुड्डा के फोटो लगाने पड़े।
