युवती के अपहरण के प्रयास व यौन उत्पीड़न का आरोपी व भाजपा सांसद का पुत्र विकास बराला लॉ अधिकारी नियुक्त
चंडीगढ़, 23 जुलाई ( धमीजा ) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुभाष बराला के बेटे एवं युवती का पीछा करने के आरोपी विकास बराला को हरियाणा के महाधिवक्ता कार्यालय में विधि अधिकारी नियुक्त किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। विकास बराला को सहायक महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है और वह…
