हरियाणा : सरकारी अफसरों व कर्मियों के तबादलों पर सख्ती ,बिना सीएमओ की मुहर के अवैध माने जाएंगे तबादले

चंडीगढ़ , 26  दिसंबर ( धमीजा ) : हरियाणा सरकार ने अधिकारियों के तबादलों को लेकर सख्ती बरतने के आदेश जारी किये हैं, बिना सीएमओ की मुहर के अब तबादले नहीं होंगे।  सभी विभागाध्यक्षों, बोर्डों और निगमों के प्रबंध निदेशकों तथा मुख्य प्रशासकों को डायरेक्शन दिए गए हैं कि किसी कर्मचारी के एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादले के संबंध में स्थापित दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। भविष्य में सभी तबादले मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) मॉड्यूल के माध्यम से ही किए जा सकेंगे। यानी मैनुअल तबादलों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। राज्य सरकार ने कहा है कि ग्रुप-ए, बी, सी और डी कर्मचारियों का कोई भी तबादला मुख्यमंत्री की ट्रांसफर एडवाइजरी के बिना नहीं किया जाएगा। 

मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अस्थायी समेत सभी तबादला आदेशों में मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली मॉड्यूल का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। इस प्रणाली के बिना जारी किए गए किसी भी आदेश को अवैध माना जाएगा।

एचआरएमएस द्वारा जारी आदेश के बिना स्थानांतरित कर्मचारियों को उनके नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और उन्हें अपने वर्तमान पद पर बने रहना होगा। इसके अलावा, ज्वाइनिंग रिपोर्ट भी एचआरएमएस मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्तुत करनी होगी।

हरियाणा सरकार के संज्ञान में कुछ ऐसे मामले आए हैं, जहां विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय से अनिवार्य सलाह लिए बिना या एचआरएमएस मॉड्यूल का उपयोग किए बिना स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे। इस तरह के उल्लंघन स्थापित नियमों के खिलाफ हैं और पारदर्शी प्रबंधन प्रक्रिया को बाधित करते हैं। राज्य सरकार ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी ग्रुप के अधिकारी या कर्मचारियों का कोई भी तबादला मुख्यमंत्री की स्थानांतरण सलाह के बिना नहीं होगा। इन निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
error0
fb-share-icon20
Tweet 20
fb-share-icon20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)