फरीदाबाद, 11 जनवरी ( धमीजा ) : सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात और सुंदर गहने हर व्यक्ति की चाहत और पसंद होती है । हर व्यक्ति चाहता है उसे कम से कम कीमत में खूबसूरत और असली गहने मिलें। फरीदाबाद के लोगों की ये चाहत पूरी हो रही है सेक्टर 14 में खुले ‘आशी ज्वेल्स ‘ में। यहां लेटेस्ट डिज़ाइन की ज्वैलरी मिल रही है, बेहद सस्ते दामों में और यहां लगी है आभूषण लेने वालों की भीड़।
आशी ज्वेल्स की मालकिन सोनल जैन का कहना है कि वो ये काम पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि शौकिया तौर पर कर रही हैं। वो चाहती हैं युवा पीढ़ी को उनके मन पसंद गहने असल और कम कीमत पर मिल सकें। उनके शोरूम में खास बात ये है कि वहां उपलब्ध गहनों में किसी प्रकार की मिलावट नहीं है। यहां सोने, चांदी और हीरे के उच्चतम श्रेणी के सर्टिफाइड गहने हैं, जहां किसी प्रकार की ठगी नहीं हो सकती। और जो गहने दिल्ली, मुंबई या महानगरों में लाखों रुपए में मिलते हैं उनके यहां वही गहने लगभग आधी कीमत में मिलते हैं। और लोगों की मनपसंद डिजाइन के आभूषण भी तैयार कर दिए जाते हैं, उनके पास डिज़ाइनर आभूषण बनाने वाले ट्रेंड कारीगर हैं जो लोगों के मनमाफिक डिज़ाइन तैयार कर देते हैं।

आशी ज्वेल्स में दो तीन हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक के गहने उपलब्ध हैं। उन्होने गहनों के इस आधुनिक शोरूम में इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि उनके यहां मध्यम वर्ग के लोग भी अपनी मनपसंद के आभूषण खरीद सकें, इसलिए वो भी यहां से खाली हाथ वापिस नहीं जाते। हर प्रकार के आभूषणों की वैरायटी उनके यहां है।चांदी के गहनों में ट्रिप्पल लेयर 24 कैरट गोल्ड प्लेटिंग ज्वेलरी भी राखी गई है ,जिसकी गोल्ड पोलिश कभी हटती नहीं ,चूँकि तीन लेयर में ये पोलिश की जाती है। सोनल जैन ने बताया कि उनके यहाँ कम कीमत के हीरे से लेकर बड़े और बेश कीमती सोलिटेयर तक ग्राहक वहां से ले सकते हैं। हैदराबाद के मोती और जेम्स से लेकर राजे रजवाड़ों की एंटीक ज्वैलरी भी आशी ज्वेल्स में खूब बिक रही है , जो लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि यहां रखे सोने चांदी और हीरो आदि के गहने लैब से टेस्टेड हैं सर्टिफाइड हैं और गोल्ड ज्वेलरी यानी सोने के गहने हॉलमार्क सर्टिफाइड हैं , कोई उनकी क्वालिटी पर प्रश्न नहीं लगा सकता और कीमत इतनी कम की कोई सोच भी नहीं सकता। हीरे और सोलिटेयर IGI यानि अंतर्राष्ट्रीय जेमोलॉजिकल संस्थान से सर्टिफाइड हैं। यही कारण है कि ज्वेलरी का ये शोरूम लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। आभूषणों का ये शोरूम कम समय में ज़्यादा पॉपुलर हो रहा है , यहाँ सोने , चांदी व हीरे आदि के गहने लेने वाले हर उम्र के लोगों की भीड़ आ रही है। इस शोरूम में तीन हज़ार रुपये से लेकर लाखों तक के गहने उपलब्ध हैं।