चंडीगढ़ , 13 फरवरी ( धमीजा ) : पिछले कई दिनों से राजनैतिक गलियारों में चर्चित हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज अपने सख्त व बिंदास अंदाज़ को बरकरार हुए हैं। उन्होंने हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (HETCL) के मुख्य अभियंता अनिल कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलबंन के बाद मुख्य अभियंता अनिल कुमार का मुख्यालय पंचकूला निर्धारित किया गया है।
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि गत 9 फरवरी 2025 को गुरुग्राम के सेक्टर-107 के 220 केवी सबस्टेशन के 33 केवी जीआईएस में आग लगने की घटना की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इस घटना के कारण गुरुग्राम की लगभग 22 सोसाइटियों और अन्य क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई थी। इस घटना की रिपोर्ट अनिल कुमार द्वारा अपने उच्चाधिकारियों को न देने पर ऊर्जा मंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया है और मुख्य अभियंता अनिल कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की अनुशंसा की । उनकी अनुशंसा पर 11 फरवरी को आर्डर जारी कर चीफ इंजीनियर अनिल कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इससे पूर्व पार्टी द्वारा श्री विज को अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली को एक महिला के विवाद में तुरंत प्रभाव से इस्तीफ़ा देने व सीएम की कार्यशैली के खिलाफ ब्यान देने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसपर मंत्री अनिल विज ने पार्टी को भेजे शोकॉज़ नोटिस का 8 पन्नों का जवाब भेजा है। हालांकि श्री विज ने पार्टी हाई कमान को भेजे नोटिस के जवाब से सम्बंधित कुछ भी बताने से साफ़ इंकार दिया था। लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने विधानसभा चुनावों में टिकट की अफवाह फैलाने से लेकर उन्हें हरवाने व मरवाने की साजिश से सम्बंधित मामले अपने जवाब में बताये हैं।