सेक्टर 80 स्थित अंसल क्राऊन हाइट्स के फ्लैट धारकों को 20 साल बाद मिले फ्लैट, ख़ुशी की लहर, शहर की प्रीमियम लोकेशन पर स्थित है प्रोजेक्ट

फरीदाबाद, 4 मार्च ( धमीजा ) : पिछले करीब दो दशकों से अटके सेक्टर – 80 स्थित अंसल क्राऊन हाइट्स प्रोजेक्ट के फ्लैट मालिकों में ख़ुशी की लहर आ गई है। इस प्रोजेक्ट की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयासों से प्रोजेक्ट पूरा होने जा रहा है तथा लोगों को फ्लैट मिलने शुरू हो गए हैं। सेक्टर 17 स्थित होटल ‘ ग्रीन इन’ में आयोजित एक समारोह में असोसिएशन व प्रोजेक्ट के आरपी सुनिल अग्रवाल ने प्रथम चरण के फ्लैट मालिकों को फ्लैट के पोजेशन ऑफर लेटर वितरित किये।

उक्त रिहायशी प्रोजेक्ट शहर की सबसे प्रीमियम लोकेशन पर स्थित है, परंतु पिछले करीब 12 – 15 सालों से यहां कामकाज लगभग बंद है , प्रोजेक्ट अधर में लटका हुआ था लेकिन फ्लैट मालिकों की जागरूकता और प्रयासों से अब ये हाइ प्रोफ़ाइल प्रोजेक्ट पूरा होने जा रहा है। इसमें इस प्रोजेक्ट की वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फ्लैट धारक एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा व उनकी समस्त टीम की खुले शब्दों में प्रशंसा कर रही है। चूंकि इतने लंबे समय से प्रोजेक्ट के अधर में लटक जाने से अनेक लोगों ने प्रोजेक्ट पूरा होने की आस ही छोड़ दी थी।

एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा, उपाध्यक्ष संजय चांडक सीए, महासिचव अमित गुप्ता सहित एसोसियेशन के पदाधिकारियों मेहुल धवन, सुनील मंगला, राजेश गुलाटी, आरके भाटिया व गिरधारी ग्रोवर का धन्यवाद करते हुए फ्लैट मालिकों ने कहा कि इनके प्रयासों से लोगों की खून पसीने की गाड़ी कमाई से खरीदे गए फ्लैट 15 – 20 सालों बाद उन्हें मिलने जा रहे हैं। ये उन लोगों के जीवन का सपना था जिसे उन्होंने संजोया था लेकिन अंसल ग्रुप के फैलियर की वजह से सभी को निराशा हो रही थी। परन्तु अब लोगों में ख़ुशी का माहौल है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मल्होत्रा ने अपने संबोधन में कहा कि कंपनी के आरपी सुनिल अग्रवाल अब तक इस प्रोजेक्ट के प्रथम चरण को पूरा करने के लिए 15 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च कर चुके हैं तथा दूसरे चरण को शुरू करने के लिए एनसीएलटी में केस की सुनवाई चल रही है, उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही अदालत से आदेश के उपरांत उसका काम भी आरंभ किया जाएगा तथा अन्य फ्लैट मालिकों को भी उनके फ्लैट बना कर दिए जाएंगे। प्रथम चरण में टॉवर 7,8,9 व 10 में बने फ्लैट उनके मालिकों के सुपुर्द किए जा रहे हैं। फिलहाल उन्हें पोजेशन दिया जा रहा है और हरियाणा के टाऊन प्लानिंग विभाग से प्रोजेक्ट के ओसी के लिए आवेदन किया हुआ है, उम्मीद है कि योजनाकार विभाग से उन्हें जल्द ही ओसी भी मिल जाएगा और ये औपचारिकता पूरी होते ही फ्लैट मालिकों को उनके फ्लैट की रजिस्ट्री भी करवा दी जाएगी।

Please follow and like us:
error0
fb-share-icon20
Tweet 20
fb-share-icon20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)