फरीदाबाद, 24 जून ( नवीन धमीजा ) : आज मंगलवार सुबह ग्रेटर फरीदाबाद स्थित आरपीएस सोसाइटी में एक बुजुर्ग व्यक्ति मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के 14वें फ्लोर से गिर गए। इससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया ।
बुजुर्ग के परिजनों का कहना है कि वह टावरों के बीच बने ब्रिज पर रखे पौधों में पानी दे रहे थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वह नीचे बने ब्रिज पर गिरे, जिससे उनके शरीर के दो टुकड़े हो गए। बुजुर्ग की पहचान कुलवंत सिंह (74) के रूप में हुई है। वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर की पोस्ट से रिटायर्ड थे। फिलहाल वह सेक्टर-88 की आरपीएस सोसाइटी में अपने बेटे, बहू और पोता-पोती के साथ रह रहे थे।
14 वीं मंज़िल पर बने ब्रिज से ऐसे गिरे कुलवंत सिंह
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग कुलवंत का परिवार आरपीएस सोसाइटी के टावर-8 में 14वें फ्लोर पर रहता है। इनके फ्लोर से ही एक टावर से दूसरे टावर में जाने का लोहे का एक ब्रिज बना हुआ है, जिस पर कुछ पौधे रखे हुए हैं। कुलवंत सिंह ब्रिज पर जाकर इन्हीं पौधों में पानी दे रहे थे। परिजनों के अनुसार, लोहे के इस ब्रिज में पौधों के पास वाली जगह पर गलन है। पौधों पर पानी देते समय उन्होंने पुल के उस गले हुए हिस्से पर पैर रख दिया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया। वह ऊपर वाले ब्रिज से सीधे नीचे वाले ब्रिज पर गिरे, जिससे उनका शरीर दो हिस्सों में टूट गया।
सोसाइटी के लोगों ने बताया है कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय परिवार के अन्य लोग फ्लैट में अंदर मौजूद थे। उन्हें इस हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हादसे के समय नीचे घूम रहे लोगों ने कुलवंत को गिरते देखा। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और बुजुर्ग के बेटे को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद बुजुर्ग का बेटा और बहू नीचे उतरकर आए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।

15 साल पहले स्टेट बैंक से रिटायर हुए थे कुलवंत सिंह
परिजनों के मुताबिक, वे मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन लंबे समय से फरीदाबाद में रह रहे हैं। कुलवंत सिंह SBI बैंक मैनेजर की पोस्ट से 15 साल पहले रिटायर हुए थे। उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में वह अपने बेटे हर्षित साथ रहते थे।
बेटे के साथ रह रहे थे कुलवंत ,बेटियां विदेश में
हर्षित कुलवंत के इकलौते बेटे हैं। वह आईटी इंजीनियर हैं और टावर-8 में उसका अपना फ्लैट है। हर्षित की शादी हो चुकी है और उनके भी 2 बच्चे हैं। वहीं, कुलवंत सिंह के कुल 3 बच्चे हैं। एक बेटा और 2 बेटियां। इनकी दोनों बेटियां विदेश में रहती हैं। पिता की मौत की सूचना उन्हें भी दे दी गई है।
हर एंगल से जांच में लगी पुलिस
इस मामले में खेड़ी पुल थाना के SHO नरेश कुमार ने कहा है कि परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है। इसे लेकर बिल्डिंग के मेंटेनेंस विभाग से पूछताछ की जाएगी। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।