फरीदाबाद, 6 अगस्त ( धमीजा ) : पिछलेकुछ सालों में लोगों में कुत्तों के प्रति जागृत प्रेम अब भारी पड़ने लगा है। आये दिन कुत्तों के काटने की घटनाएं तेज़ी से घटित हो रही हैं। बीती रात करनाल में एक पालतू पिटबुल डॉग ने कई लोगों को काटा और बच्चे को तो बुरी तरह नोच डाला। इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुग्राम की गोल्फ कोर्स रोड पर हाई प्रोफाइल सोइटी में एक पालतू कुत्ते ने महिला को नोच डाला था। वहाँ भी सुबह सैर कर रहे लोगों ने महिला को किसी तरह बचाया था। इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं जिससे लोगों में गुस्सा भी बढ़ रहा है। स्ट्रीट डॉग्स यानी गली के आवारा कुत्तों से लेकर पालतू कुत्तों द्वारा काटने की घटनाएं आम हो गई हैं। लोग अपने अपने स्तर पर प्रशासन से शिकायतें कर रहे हैं परन्तु समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। समस्या दिन पर दिन गंभीर होती जा रही है,यदि सरकार व प्रशासन ने समय रहते इसका समाधान ना किया तो ये उग्र रूप ले सकती है।
पिछले महीने जुलाई में हुई हॉकी चैंपियन की रेबीज़ से दर्दनाक मौत

इससे पूर्व पिछले महीने यानी जुलाई में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दुखद घटना घटी। राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की रेबीज से मौत हो गई।22 वर्षीय बृजेश राज्य चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता थे और प्रो कबड्डी लीग में भाग लेने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने लगभग दो महीने पहले एक नाले से एक आवारा पिल्ले को बचाया था और उस पिल्लै ने उन्हें मामूली रूप से काटा था। उन्होंने उसे सीरियस नहीं लिया और एंटी-रेबीज वैक्सीन नहीं लगवाई थी। उनकी मौत के कुछ दिन पहले ही लक्षण दिखाई दिए थे। उनके भाई संदीप कुमार ने बताया था कि अचानक बृजेश को पानी से डर लगने लगा और रेबीज के लक्षण दिखने लगे। संदीप कुमार ने कहा, ‘अचानक, वह पानी से डरने लगा और रेबीज के लक्षण दिखा रहा था, लेकिन हमें खुर्जा, अलीगढ़ और यहां तक कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज से मना कर दिया गया। नोएडा में ही डॉक्टरों ने पुष्टि की कि वह रेबीज से संक्रमित है। मथुरा में एक धार्मिक हीलर के पास ले जाते समय बृजेश की मौत हो गई थी।’
करनाल में हुई घटना का ब्यौरा

हरियाणा के करनाल जिले में मंगलवार की देर शाम वार्ड-8 में खुले छोड़े गए पिटबुल डॉग ने गली में मौजूद 12 वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ते ने पहले बच्चे की टांग पकड़ी और फिर सिर को इस तरह नोच डाला कि हड्डियां तक बाहर दिखने लगीं।
यही नहीं, कुत्ते ने आसपास से गुजरने वाले लोगों को भी अपना शिकार बनाया और 3 लोगों को घायल किया। कुत्ते ने बाइक पर सवार व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट तक पर हमला कर दिया। इसके उसका प्राइवेट पार्ट कट गया। किसी तरह लोगों ने ईंट-पत्थर मारकर कुत्ते को भगाया।
घायल बच्चे को दो अस्पतालों में इलाज नहीं मिला। आखिर में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में उसे भर्ती किया गया। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
काटने वाले पिटबुल को खुला रखता है मालिक
घटना नीलोखेड़ी कस्बे के वार्ड-8 की है। यहां रहने वाले राजू नामक व्यक्ति ने पिटबुल नस्ल का कुत्ता पाल रखा है। पड़ोसियों का आरोप है कि वह अक्सर कुत्ते को खुला छोड़ देता है। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ और कुत्ता गली में निकल आया।
तभी वहां खेल रहा 12 साल का अनमोल उसका शिकार बन गया। पहले उसने टांग पकड़ी, फिर सिर और पीठ को चीर डाला। अनमोल की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाले श्रवण, कृष्णा और इक्का पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया।
डॉक्टरों ने अनमोल की हालत को गंभीर बताया है। उसके शरीर पर गहरे घाव हैं और सिर, टांग व पीठ से काफी खून बह चुका था। वहीं, कृष्णा पर कुत्ते ने ऐसा हमला किया कि उसके प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचा है। अनमोल के पिता का कहना है कि इस हमले के चलते वह व्यक्ति शायद अब कभी पिता नहीं बन सकेगा। हालांकि, उसके पहले से ही तीन बेटियां हैं।
मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज
अनमोल के पिता ने बताया कि हमले के बाद जब उन्होंने पिटबुल के मालिक राजू से बात की तो वह बार-बार बयान बदलता रहा। कभी कहता कि कुत्ता उसका है, तो कभी कहता कि उसका नहीं है। मोहल्ले के लोग पहले से ही इस कुत्ते से परेशान थे और अब सभी में गुस्सा है। अनमोल के परिजनों ने नीलोखेड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
नीलोखेड़ी चौकी के इंचार्ज संदीप कुमार ने कहा है कि अनमोल के पिता साजन की शिकायत पर पिटबुल कुत्ते के मालिक राजू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, श्रवण के प्राइवेट पार्ट को कुत्ते ने नुकसान पहुंचाया है। कृष्णा घायल है। उसके साथ अनमोल को करनाल से PGI रेफर कर दिया गया है।
गुरुग्राम की गोल्फ कोर्स रोड पर पालतू कुत्ते के काटने की पूरी घटना

घटना एक हफ्ता पहले की है। गोल्फ कोर्स रोड स्थित सेंट्रल पार्क सोसायटी में सुबह सैर कर रही एक महिला पर अचानक पालतू हस्की ने हमला कर दिया। ऐसा तब हुआ जब कुत्ते की मालकिन साथ थी। वह कुत्ते को नियंत्रित करने में असमर्थ रही। गुरुग्राम के पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर हस्की नस्ल के इस पालतू कुत्ते ने सैर कर रही महिला पर अचानक हमला कर दिया। महिला इस दौरान सामने से आ रही थी। कुत्ते ने महिला के हाथ को दांतों में दबोच लिया। कुत्ते के हमले के बाद महिला जमीन पर गिर गई।
उसके आसपास काफी लोग थे, जो पहले कुछ पल तो कुछ समझ नहीं पाये। बाद में उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते से महिला का हाथ छुड़वाया। महिला इसमें बुरी तरह जख्मी हुई है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
