दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर हमला, युवक गिरफ्तार , हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज, गुजरात के राजकोट का रहने वाला है हमलावर, आईबी भी जांच में जुटी

नई दिल्ली, 20 अगस्त ( नवीन धमीजा ) : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को हमला हुआ. सीएम आवास पर साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा गया. आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने यह हमला क्यों किया और कैसे किया? इसे लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं। दिल्ली के सीएम आवास पर हर बुधवार को जन सुनवाई होती है। आज जन सुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता लोगों से मुखातिब हो रही थीं, इसी बीच आरोपी ने पहले रेखा गुप्ता को थप्पड़ मारा। उसके बाद वह उनकी तरफ झपटा और धक्का दे दिया, लेकिन पीछे दीवार होने की वजह से रेखा गुप्ता उससे टिक गईं। इस बीच आरोपी ने उनके बाल पकड़ लिए। 

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को काबू में करने की कोशिश की। आरोपी के हाथों पर लोगों ने मारा ताकि वह बाल छोड़ दे. सीएम हाउस में तकरीबन एक मिनट तक यह हंगामा होता रहा. 

आरोपी गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। उसकी उम्र लगभग 41 साल है। बताया जाता है कि वह पशु प्रेमी और डॉग लवर है। उसकी मां का कहना है कि बेघर कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दुखी होकर वह दिल्ली गया था। वह कई साल से पड़ोसियों से रोटियां इकट्ठा करके कुत्तों को खिलाता था। पड़ोसियों को यह बात पता थी और वह उसके घर पर ही रोटियां दे जाते थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपी की मां ने बताया कि उसका बेटा आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली पहुंचा था। मां ने बताया कि शख्स मानसिक रूप से बीमार है और उसके पशु प्रेमी होने का दावा किया है।आरोपी एक रिक्शा चालक परिवार से आता है। राजकोट पुलिस आरोपी की मां को भी पूछताछ के लिए ले गई है। मां ने बताया कि उन्हें यह नहीं पता था कि वह दिल्ली सीएम के वहां जाएगा। 

सीएम पर हमला हुआ, थप्पड़ नहीं लगा – भाजपा अध्यक्ष 

दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- आरोपी ने CM का हाथ पकड़कर खींचा। वे मेज के कोने से टकराईं। सिर पर चोट आई है। उन्होंने कहा कि चर्चा में चल रही थप्पड़ वाली बात गलत है।

मुख्यमंत्री की हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज 

दिल्ली पुलिस ने आरोपी पर अटेम्प्ट टू मर्डर (हत्या की कोशिश) का केस दर्ज किया है। आरोपी का नाम राजेशभाई खीमजीभाई सकरिया (41) है। वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि आरोपी 24 घंटे से CM की रेकी कर रहा था। घटना के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव और कई मंत्री रेखा गुप्ता का हालचाल जानने सीएम हाउस पहुंचे। 

CCTV में एक दिन पहले रेकी करता दिखा युवक 

सोशल मीडिया में CCTV भी वायरल हो रहा है। इसमें खीमजीभाई 19 अगस्त को CM के शालीमार बाग निवास का रेकी करता हुआ दिख रहा है।

दिल्ली की सीएम रेखा गु्प्ता पर हमले की घटना ने देश की राजधानी को सन्न कर दिया. पुलिस आरोपी के मकसद का पता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी का कोई भी जानकार जेल में नहीं है. न ही वो कोई एप्लीकेशन लेकर गया था. इतना ही नहीं आरोपी के डॉग लवर होने की कहानी से भी पुलिस के सूत्र इनकार कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि सभी जांच एजेंसियां अब यही पता लगाने में जुट गई हैं कि आरोपी का आखिरकार मकसद क्या था? 

सीएम पर हमला सुबह करीब आठ बजकर 15 मिनट पर हुआ। इस बीच पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि शालीमार बाग स्थित रेखा गुप्ता के आवास से मिले सीसीटीवी फुटेज बताते हैं कि मुख्यमंत्री पर हमला एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था। सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चलता है कि हमलावर ने हमले की तैयारी कम से कम 24 घंटे पहले से शुरू कर दी थी। फुटेज में आरोपी मुख्यमंत्री आवास की ओर जाता दिखाई दे रहा है।

 आईबी भी जुटी जांच में  

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि IB और स्पेशल सेल की टीम आरोपी सकरिया राजेशभाई खिमजीभाई से पूछताछ कर रही है। आरोपी कल यानी मंगलवार को ही सुबह ट्रेन से दिल्ली पहुंचा था। वह राजकोट से दिल्ली आया और सिविल लाइन्स के गुजराती भवन में ठहरा था। उसने फोन पर गुजरात के अपने दोस्त से बात की थी। इस बातचीत में उसने कहा था कि वह शालीमार बाग स्थित सीएम हाउस पहुंच गया है।

रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी राजेश की 5 से 7 दिन की रिमांड मांगी जाएगी। गौर करने वाली बात यह भी कि आरोपी पहली बार दिल्ली आया है। ऐसे में आशंका यह भी जताई जा रही है कि कहीं कोई उसे फोन पर ही गाइड तो नहीं कर रहा था। कहीं इस केस में कोई दूसरा शख्स तो शामिल नहीं है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की हर एक एंगल से छानबीन करने में जुटी है।

call to action icon

पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल ने की घटना की निंदा 

call to action icon

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतभेद और विरोध स्वीकार्य हैं, लेकिन हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. मैं कामना करता हूं कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ रहें.’’ हिंसा के लिए कोई जगह नहीं – आतिशी

हिंसा के लिए कोई जगह नहीं – आतिशी 

आप नेता व पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी मुख्यमंत्री पर हमले की घटना की निंदा करते हुए इसी तरह के विचार व्यक्त किए. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है. लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.

Please follow and like us:
error1
fb-share-icon20
Tweet 20
fb-share-icon20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)