पानीपत, 19 अगस्त ( धमीजा ) : हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार को फंसाने की साजिश रचने के आरोप में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पानीपत जिला अध्यक्ष बलविंद्र आर्य पर आखिर गाज गिर ही गई। भाजपा पार्टी की ओर से मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए बलविंद्र आर्य को तुरंत प्रभाव से पद मुक्त कर दिया गया।
पानीपत के भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि बलविंद्र मार्केट कमेटी का चेयरमैन बनना चाहता था और उसने इसके लिए उनके समक्ष चेयरमैन बनने की बात रख थी। जब बात नहीं बनी तो उसने पंचायत मंत्री को फंसाने के लिए एक ऑडियो बनाकर वायरल कर दी। इसमें उसने चेयरमैन बनने के लिए 15-20 लाख रुपए का ऑफर दिया था। ऑडियो सामने आने के बाद पार्टी पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया था। संगठन ने मामले की जांच कराई तो साजिश का खुलासा हुआ और पता चला कि ऑडियो रिकॉर्डिंग फ़र्ज़ी है। इस मामले में मास्टरमाइंड के रूप में बलविंद्र का नाम सामने आया। हालांकि बाद में बलविंद्र ने फेसबुक पर लाइव आकर माफी मांगी, लेकिन संगठन ने अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई की।
इस कार्रवाई के बाद बलविंद्र के स्थान पर पूर्व सांसद संजय भाटिया के बेटे चांद भाटिया को युवा मोर्चा का कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया और इसका लेटर भी जारी कर दिया था, लेकिन शाम होने तक चांद भाटिया की नियुक्ति रोक दी गई। इसके पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं लेकिन अटकलों का बाज़ार गर्म है।
ऑडियो में 15 -20 लाख में चेयरमैन पद की बातें और मंत्री पुत्र का ज़िक्र …..
- भाजपा जिलाध्यक्ष के मुताबिक, ऑडियो की जांच की गई। इसमें बलविंद्र आर्य किसी से बात करते हुए सुनाई देता है। सामने वाला आर्य से कंपनी में गाड़ी लगाने के लिए एक लाख रुपए प्रति गाड़ी मांगता है। इसके बारे में बात करने के लिए अनिल पंवार (कृष्णलाल पंवार के बेटे) ने कहा है। बलविंद्र आर्य पैसे देने की बात कहता है। इसके बाद कॉल करने वाला कहता है कि वह सरकार का काम भी देखता है। वह बड़े-बड़े प्रोजेक्टस पर काम करता है।
- ऑडियो में कॉल करने वाला कहता है कि वह राजेश जागलान और रमेश सैनी को चेयरमैन बनवा रहा है। उसे पहले से पता है कि सूची में राजेश जागलान और रमेश सैनी के नाम हैं, आप सूची देख लेना। इसके लिए राजेश जागलान ने 15 और रमेश सैनी ने 20 लाख रुपए दिए हैं। इस ऑडियो में बलविंद्र से बार-बार मंत्री कृष्ण लाल पंवार का नाम लिया गया। अंत में बलविंद्र आर्य कहता हैं कि साथी को चेयरमैन बनवा दो, वह भी पैसे दे देगा।
मार्किट कमेटी की चेयरमैन बनना चाहता था बलविंद्र

सोशल मीडिया पर लाइव आकर बलविंद्र ने कहा- मैं 10 साल से भाजपा में हूं। अब मैं भाजपा युवा मोर्चा का अध्यक्ष हूं। मैं मार्केट कमेटी में चेयरमैन का पद चाहता था। इसके लिए मैं लगातार लॉबिंग कर रहा था। मैंने पार्टी के महामंत्री व अन्य पदों पर बैठे लोगों से भी इस बारे में बात की थी। मैं कुछ दिन पहले मंत्री पंवार के पास थर्मल हॉस्टल में गया था। इसके अलावा बलविंद्र ने कहा – मार्केट कमेटी चेयरमैन पद न मिलने से मैं आहत था। इसलिए मंत्री के खिलाफ फर्जी ऑडियो वायरल की थी। इसका मुझे बहुत दुख है। मैं भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं करुंगा। इसमें मंत्री का कोई हाथ नहीं है। मैंने उनसे माफी मांग ली है।
बलविंद्र के स्थान पर चाँद भाटिया जिलाध्यक्ष घोषित ,शाम होते ही उनकी नियुक्ति पर भी रोक
भाजपा जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने बताया कि बलविंद्र आर्य को तत्काल प्रभारी से हटा दिया गया है। इसकी जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली, संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और जिला प्रभारी पानीपत अशोक गुर्जर को भेज दी गई है। उनका कहना है कि भाजपा में ऐसी अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उधर, देर शाम भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि चांद भाटिया की नियुक्ति फिलहाल रोक दी गई है। हालांकि दिन में चांद की नियुक्त का लेटर जारी कर दिया गया था। तत्काल प्रभाव से इस लागू करने की बात भी कही गई थी। मगर, शाम को यह नियुक्त रोक दी गई। नियुक्ति रोकने का कारण नहीं बताया गया। बता दें कि चांद भाटिया पूर्व सांसद संजय भाटिया के बेटे हैं और लंबे समय से युवा मोर्चे के साथ जुड़े है।